Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » इटावा में निर्माणाधीन जेल को मिला सेंट्रल जेल का दर्जा

इटावा में निर्माणाधीन जेल को मिला सेंट्रल जेल का दर्जा

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा में आज एडीजी जेल चंद्रप्रकाश सिंह ने किया इटावा का दौरा जनपद में बन रही नई सेंट्रल जेल का निरीक्षण करने के बाद जिला कारागार का निरीक्षण करने पहुँचे एडीजी जेल में बंद कैदियों के स्वास्थ्य समेत जेल में मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया निरीक्षण के दौरान जिला कारागार में नही मिली कोई संदिग्ध वस्तु एडीजी ने कहा कि इटावा के महौला गाँव में बन रही नई सेंट्रल जेल का काम जल्द पूरा कर चालू करवाया जाएगा। नई सेंट्रल जेल में 1800 कैदियों की क्षमता वाली निर्माणाधीन जेल में कई कार्य अधूरे पड़े हैं। इसके लिए 30 करोड़ रुपए की मांग की गई है जल्द ही धन उपलब्ध करा कर आगामी 31 मार्च 2019 तक निर्माण पूरा कराया जाएगा। जेल की निगरानी के लिए हाईटेक टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाएगा। रायबरेली जेल जैसी तस्वीर अब किसी जेल में नहीं दिखाई देंगी।