Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कस्बा इंचार्ज अनिलेश यादव बने बेसहारा का सहारा

कस्बा इंचार्ज अनिलेश यादव बने बेसहारा का सहारा

पुलिस विभाग को अनिलेश पर गर्व, ईमानदार अधिकारियों की वजह से जनता में खुशी
शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। पुलिस बनी लोगों का सहारा, जी हा इस समय कानपुर देहात जनपद के शिवली कोतवाली के पुलिस कर्मी इस समय पुलिस के न्याय प्रिय व शांति का संदेश देने के साथ-साथ लोगों का सहारा बन रहे है। जहां कोतवाली शिवली के सम्मान के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस की शान सम्मान दिन पर दिन बढ़ रही है। आपको बता दे कि शिवली कोतवाली के कस्बा इंचार्ज अनिलेश यादव जनता की सेवा कर रहे है उनके कार्य को देख ऐसा लगता है कि वो किसी मसीहा से कम नहीं है। जी हा आपको हैरानी होगी कि एक दरोगा सिर्फ अपनी कार्य शैली के चलते उत्तर प्रदेश पुलिस के मान सम्मान व फर्ज में कोई कमी नहीं छोड़ रहे है। कस्बा शिवली की जनता तो बखूबी ही उनका नाम व कार्य शैली से भलीभाति परिचित है। आज उन्होने ऐसा कर दिखाया कि पुलिस विभाग को कस्बा इंचार्ज अनिलेश यादव पर गर्व है उनके विभाग में एक से बढ़ कर एक होनहार ऑफिसर मौजूद है। लेकन अनिलेश ने जो किया वह किसी मसीहा से कम नहीं है। जी हां कानपुर से रोडवेज बस से रसूलाबाद जा रहे यात्री का शिवली बस स्टॉप पर शौचालय के लिए गए व्यक्ति का बस में ही अपना बैग रह गया वह जब तक आते तब तक बस जा चुकी थी बैग में जरूरी कागजात व जरूरतमंद वस्तु थी बस के चले जाने से वह परेशान होकर रोने लगे तभी वहाँ मौजूद लोगों ने रो रहे व्यक्ति से जानकारी की तो पता चला कि उनका बैग रोडवेज बस में रह गया है। वह बस जा चुकी है तो वहाँ मौजूद लोगों ने आपस में चर्चा की तो उन्होंने निष्कर्ष निकाला कि शिवली कोतवाली के होनहार दरोगा अनिलेश यादव को फोन कर मामले को बताया जैसे ही कस्बा इंचार्ज अनिलेश यादव को मामले की जानकारी हुई फौरन वह अपनी स्वयं की गाड़ी से बस स्टॉप शिवली पहुँचे और उस व्यक्ति से जानकारी की तो पता चला कि बलवान सिंह पुत्र राम भरोशे ताजपुर थाना रसूलाबाद के रहने वाले है और उनका बैग रोडवेज बस में रह गया है। वह शिवली बस स्टॉप पर बने शौचालय में गए थे तभी वह जब तक आते बस जा चुकी थी और बताया कि उसमें जरूरी सामान है अनिलेश यादव को बताते बताते बलवान सिंह फिर से रोने लगे और तभी उन्होंने फौरन अपनी स्वयं की गाड़ी में बैठा कर अपनी गाड़ी से रोडवेज बस का पीछा किया और गहिरा के पास रोडवेज को रूकवा लिया और बैग सकुशल मिलने पर हाथ जोड़ दुहाई देने लगा और पुलिस विभाग के ऐसे ईमानदार अधिकारी को देख पुलिस के प्रति प्रेम व विश्वास जाग उठा। बलवान सिंह ने बताया कि पहली बार ऐसे अधिकारी को देख उनके प्रति सम्मान जाग उठा।
हमारे संवाददाता ने बलवान सिंह पुत्र राम भरोसे से बात की तो बताया कि ऐसे अधिकारी को सिर्फ सुना ही था आज देख भी लिया। ऐसे अधिकारी जंहा होंगे वहाँ की जनता कभी दुखी नहीं रह सकती है। उन्होंने कहा ऐसे अधिकारी पुलिस विभाग में होंगे तो पुलिस विभाग के प्रति लोगों की जो गलत धारणा है। वह हरगिज बदल जायेगी। उन्होंने कस्बा इंचार्ज का धन्यवाद दिया, जो उन्होंने मदद की। बस स्टॉप पर मौजूद लोगों ने कस्बा इंचार्ज की सराहना की। अनिलेश यादव ने बताया कि जिस दिन से वर्दी पहनी है उस दिन से ही जनता की सेवा करना उनका फर्ज है वो अपनी जिम्म्मेदारियों को आगे भी बड़ी ईमानदारी के साथ निभाते रहेंगे।