Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नारी सशक्तिकरण संकल्प अभियान के तहत शिविरों का आयोजन 9 से 19 दिसम्बर तक: डीएम

नारी सशक्तिकरण संकल्प अभियान के तहत शिविरों का आयोजन 9 से 19 दिसम्बर तक: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। नारी सशक्तिकरण संकल्प अभियान शिविर योजना के अन्तर्गत जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देश दिये है कि नारी सशक्तीकरण संकल्प अभियान के अन्तर्गत जनपद कानपुर देहात के प्रत्येक विकास खण्ड के सभी संकुल केन्द्रों पर नारी शक्ति का आयोजन किया जाना है जिसके तहत 9 दिसम्बर 2018 से 19 दिसम्बर 2018 तक नारी सशक्तीकरण संकल्प अभियान के अन्तर्गत जनपद कानपुर देहात के प्रत्येक विकास खण्ड के सभी संकुल केन्द्रों पर(एन0पी0आर0सी) पर नारी शक्ति शिविरों का आयोजन किया जाना है।
जिसके तहत जिलाधिकारी ने बताया कि 10 दिसम्बर को अकबरपुर व मलासा विकास खण्डों के एनपीआरसी में सम्बंधित थाने की महिला सिपाही, उक्त एनपीआरसी में स्थित विद्यालयों की महिला शिक्षकाएं, समस्त ग्राम पंचायतों की आंगनबाडी कार्यकत्री, समस्त ग्राम पंचायतों की एएनएम, आशा बहुऐं, महिला सफाई कर्मचारी, महिला रोजगार सेवक, उक्त ग्राम पंचायतों में कार्यरत स्वयं सहायता समूह, एनजीओ के सदस्य आदि सम्बंधित विभाग रहेंगे। कार्यक्रम में महिला सिपाही द्वारा सुरक्षा एवं आत्मरक्षा सम्बन्धी कार्यशाला, शिक्षिक/शिक्षिकाओं द्वारा स्कूल चलो अभियान के सम्बन्ध में जागरूकता पैदा करना, आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा बाल पुष्टाहार का वितरण, आशा बहुओं द्वारा आयरन की गोलियों का वितरण एवं प्रजनन स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता का प्रचार प्रसार, स्वयं सहायता समूह द्वारा महिलाओं को वित्तीय सलाह प्रदान करना व सरकारी योजनाओं जैसे मुद्रा योजना, स्टैण्डअप इएिडया, जनधन योजना आदि के बारे में जागरूक करेंगी। इसी प्रकार दिनांक 11 दिसम्बर को अमरौधा, 12 दिसम्बर झींझक, 13 दिसम्बर डेरापुर, 14 दिसम्बर संदलपुर, 15 दिसम्बर राजपुर, 17 दिसम्बर सरवनखेडा, 18 दिसम्बर मैथा व 19 दिसम्बर को रसूलाबाद विकास खण्ड में शिविरों का आयोजन किया जाना है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है कि उपर्युुक्त नारी शक्ति शिविर कार्यक्रमों हेतु एक कोर ग्रुप संबंधित खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित किया गया है जिसमें संबंधित विकास खण्ड के खण्ड शिक्षाधिकारी, एमओआईसी, सीडीपीओ तथा महिला सामाजिक कार्यकर्ता सदस्य होगे, यह टीम विकास खण्ड स्तर पर दैनिक क्रिया कलापों का सफल संचालन करेंगे और सायं 5 बजे तक विकास खण्ड स्तर पर स्थानीय पत्रकारों को फोटोग्राफ सहित क्रिया कलापों की जानकारी देंगी तथा जनपद स्तर पर नारी सशक्तिकरण संकल्प अभियान व्हाट्सअप 8707326937 पर मुख्यालय को भेजेंगी तथा उक्त कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।