Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एलोपैथिक मेडिकल काॅलेजों का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाए: मुख्य सचिव

एलोपैथिक मेडिकल काॅलेजों का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाए: मुख्य सचिव

निर्माणाधीन राजकीय एैलोपैथिक मेेडिकल काॅलेजों में शैक्षिक सत्र समय से प्रारंभ कराने हेतु आवश्यकतानुसार उपकरणों के क्रय एवं पदों के सृजन की कार्यवाहियां नियमानुसार यथाशीघ्र पूर्ण करा ली जाएं: मुख्य सचिव
शासन द्वारा 384 प्रकार के उपकरणों के क्रय हेतु सूची अनुमोदित हो जाने के उपरान्त निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार क्रय प्रक्रिया नियमानुसार प्रत्येक दशा में पूर्ण कराई जाए: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
05 जिला चिकित्सालयों को उच्चीकृत कर मेडिकल काॅलेज बनाए जाने हेतु प्रोजेक्ट माॅनिटरिंग ग्रुप की बैठक कर मुख्य सचिव ने दिये निर्देश 
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव, डाॅ0 अनूप चंद्र पाण्डेय ने निर्देश दिये हैं उत्तर प्रदेश के 05 जनपदों- अयोध्या, बस्ती, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर एवं बहराइच में निर्माणाधीन राजकीय एलोपैथिक मेडिकल काॅलेजों का निर्माण कार्य आगामी फरवरी, 2019 तक निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाए। उन्होंने निर्माण कार्यों में निर्धारित गति के अनुसार कार्य न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देश दिये हैं कि सम्बन्धित निर्माण एजेन्सी के प्रोजेक्ट मैनेजर की जिम्मेदारी तय कर उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही किये जाने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन राजकीय एैलोपैथिक मेेडिकल काॅलेजों में शैक्षिक सत्र समय से प्रारंभ कराने हेतु आवश्यकतानुसार उपकरणों के क्रय की कार्यवाहियां तथा पदों के सृजन की कार्यवाहियां नियमानुसार यथाशीघ्र पूर्ण करा ली जाएं। मुख्य सचिव आज लोक भवन में 05 जिला चिकित्सालयों को उच्चीकृत कर मेडिकल काॅलेज बनाए जाने के सम्बन्ध में प्रोजेक्ट माॅनिटरिंग ग्रुप की बैठक कर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा 384 प्रकार के उपकरणों के क्रय हेतु सूची अनुमोदित हो जाने के उपरान्त निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार क्रय प्रक्रिया नियमानुसार प्रत्येक दशा में पूर्ण कराई जाए। उन्होंने कहा कि द्वितीय फेज में क्रय किये जाने वाले 217 प्रकार के उपकरणों की वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति शासन द्वारा यथाशीघ्र निर्गत कराने हेतु कार्यवाहियां सुनिश्चित कराई जाएं। डाॅ0 पाण्डेय ने यह भी निर्देश दिये कि नवसृजित राजकीय एैलोपैथिक मेडिकल काॅलेजों का शैक्षिक सत्र समय से प्रारंभ कराने हेतु प्रधानाचार्य सहित अन्य आवश्यक पदों का विज्ञापन यथाशीघ्र निर्गत कराने हेतु कार्यवाहियां सुनिश्चित कराई जाएं। उन्होंने वित्त विभाग को निर्देश दिये कि चिकित्सा विभाग द्वारा पदों के सृजन हेतु भेजे गए प्रस्ताव का परीक्षण कराकर यथाशीघ्र नियमानुसार अपना परामर्श/सहमति दिया जाना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने जनपद बहराइच के महिला जिला चिकित्सालय परिसर में 108 बेडेड अस्पताल तथा नर्सेज हाॅस्टल एवं रेजीडेन्ट हाॅस्टल के निर्माण हेतु 5684.20 वर्ग मीटर भूमि पर स्थित पुराने व जर्जर आवासीय भवनों के ध्वस्तीकरण प्रक्रिया को नियमानुसार यथाशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।  बैठक में प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा डाॅ0 रजनीश दुबे, महानिदेशक, चिाकित्सा शिक्षा डाॅ0 के. के. गुप्ता सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।