Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भूमि कब्जे को लेकर लेखपाल खास की तहसीलदार से शिकायत

भूमि कब्जे को लेकर लेखपाल खास की तहसीलदार से शिकायत

घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। आज अपराहन कस्बा निवासी अर्चना, राकेश महाराजा देवी, वीरेन, नरेश सोनकर, राजेंद्र, ननकू प्रसाद आदि दलित समाज के लोगों ने उप जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में तहसीलदार अमित गुप्ता से मुलाकात कर उन्हें प्रार्थना पत्र सौंपा। पीड़ितों का आरोप है, घाटमपुर शहरी क्षेत्र के गाटा संख्या 516 व 557 के सह कृषक कास्तकार है। जिसका एक बाद उपजिलाधिकारी न्यायालय में सुखबीर सिंह आदि बनाम रामपाल आदि धारा 24 के अन्तर्गत चल रहा है। जिसमें पीड़ित पक्षो को बिना सुने और उन्हें बिना जानकारी के बीती 31.10.2018 को आदेश पारित कर दिया गया। जबकि उक्त आराजी पर लाही की फसल खड़ी है। उक्त जानकारी होने पर 3 दिसंबर को प्रार्थी गणो ने एक पुनर्स्थापना प्रार्थना पत्र मुकदमे को रिकाल कर प्रार्थीगणों को सुनकर कार्यवाही किए जाने की मांग की। लेकिन आज तक उनके पक्ष में कोई कार्यवाही नहीं की गई। बल्कि 5 दिसंबर को कब्जा दिलाने के लिए राजस्व निरीक्षक और लेखपाल मौके पर पहुंच गए जिसका हम लोगों के द्वारा विरोध करने पर वापस लौट गए। पीड़ित पक्ष ने अपने पक्ष को सुने जाने की मांग की है।