Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रमनपुर में सड़कों की मरम्मत हैण्डपम्प कराये सहीः शौचालय बने

रमनपुर में सड़कों की मरम्मत हैण्डपम्प कराये सहीः शौचालय बने

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। वार्ड संख्या 7 के युवा सभासद निशांत उपाध्याय द्वारा वार्ड की मुख्य सडकों को गढ्ढों से मुक्त कराया जा रहा है। उन्होंने नवल नगर व रमनपुर की सडकों में सीवर की वजह से गहरे-गहरे गढ्ढे हो गये थे जिसके कारण आयेदिन हादसे हो रहे थे।
आज नगर पालिका की निर्माण टीम द्वारा सडकों के गढ्ढों को भरवाया गया। साथ ही वार्ड 7 के तीन हैण्डपम्पों को ठीक कराया गया जो कि कई महीनों से बंद पडे थे जिससे पेयजल व्यवस्था ठप्प पडी थी। हैण्डपम्पों में शेखर वाला चौक, चामुण्डा मंदिर से आगे राजकीय कन्या विद्यालय बीएसए आॅफिस के पास तथा सीटू वाली गली का हैण्डपम्प ठीक कराया गया।
सभासद निशांत उपाध्याय ने रमनपुर स्थित परिषदीय विद्यालय में शौचालय नहीं होने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर स्कूल में शौचालय निर्माण की मांग की है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय का शीघ्र निर्माण कराया जाये जिससे बच्चों को खुले में शौच को न जाना पडे।