Saturday, April 26, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सपा प्रतिनिधि मण्डल स्व. सजलि के परिवारीजनों से मिला, दी सात्वंना

सपा प्रतिनिधि मण्डल स्व. सजलि के परिवारीजनों से मिला, दी सात्वंना

मृतक संजलि के परिवारीजनों को सात्वंना देते सपा के प्रतिनिधि मण्डल में एमएलसी डा. दिलीप यादव एवं अन्य

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल एमएलसी डा. दिलीप यादव के नेतृत्व में ग्राम लालऊ थाना मलपुरा आगरा में स्व. संजली के घर जाकर परिवारीजनो को सात्वंना व्यक्त की। सपा के प्रतिनिधि मण्डल ने अधिकारियों से घटना का जल्द ही खुलासा करने की मांग की। वहीं प्रतिनिधि मण्डल ने शोकाकुल परिवार को बताया राष्ट्रीय अध्यक्ष सपा के आव्हान पर विधान परिषद में आवाज उठाई है। साथ ही इस प्रकरण की सीबीसीआईडी जांच एवं परिवारीजनों को 50 लाख का मुआबजा देने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल मे महानगर अध्यक्ष छात्रसभा जगमोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष वारिस अली, योगेन्द्र यादव, सरफराज खान, सुनील यादव, शनि यादव, प्रशांत अग्रवाल, मोनू आदि मौजूद रहे।