फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभी रिकार्ड रूम का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी सबसे पहले तृतीय तल पर स्थित रिकार्ड रूम गयी जहां पर उन्हाने बस्ते खुलवाकर घोषवारा से उसका मिलान करवाया तथा दाखिल दफ्तर की पत्रावलियां भी देखी। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वितीय तल पर स्थित रिकार्ड रूम गयी जहां उन्होने चल रहे घोषवारा के आनलाइन फीडिंग कार्य का निरीक्षण किया। उन्होने 1 जुलाई 2017 के बाद दाखिल दफ्तर होने वाली पत्रावलियों का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने निर्दश दिये कि फीडिंग का कार्य ससमय पूर्ण कराया जाये तथा इसका समय से मिलान कर लिया जाये। विभिन्न न्यायालयों की दाखिल दफ्तर होने वाली पत्रावलियों को ससमय दाखिल कराते हुये उनकी आनलाइन फीडिंग सुनिश्चित करायी जाये। उन्होने लम्बित कार्याें तथा तहसील स्तर पर लम्बित पत्रावलियों की सूची भी तलब की। जिलाधिकारी ने बस्तों का बेहतर व्यवस्थापन सुनिश्चित किये जाने के उददेश्य से निर्देश दिये प्रयोग हो रहे बस्तों के सापेक्ष रंग सूची को प्रदर्शित किया जाये। इसके साथ ही रिकार्ड रूम में बेहतर स्वच्छता व्यवस्था व साफ सफाई करने के निर्दंेश भी दिये। निरीक्षण के दौरान एडीएम अतुल सिंह एवं कलेक्ट्रेट का सम्बन्धित स्टाफ मौजूद रहा।