Monday, April 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ओवर लोड ट्रकों पर पुलिस की कार्रवाई

ओवर लोड ट्रकों पर पुलिस की कार्रवाई

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। रविवार सुबह पुलिस ने एसडीएम के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए ओवर लोड पांच ट्रकों को पकड़ कर थाने खड़ा करा दिया। पुलिस की कार्रवाई से ओवर लोडिंग करने वाले ट्रक चालकों में खलबली मच गई।
नौशेहरा पुल के समीप बालू से भरे ट्रकों की मंडी लगती है। यहां ट्रक चालक ओवर लोडिंग बालू भर कर ट्रकों में लाते हैं और ऊंचे दामों में बिक्री कर मुनाफा कमा रहे हैं। रविवार को एसडीएम जैनेंद्र सिंह और प्रभारी निरीक्षक लोकेश भाटी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए पांच ट्रकों को पकड़ लिया। पुलिस ने पकड़े गये पाचों ट्रकों को थाने पर लाकर खड़ा करा दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी का कहना है कि ओवर लोडिंग के चलते ट्रकों का चालान काटने के बाद ही उन्हें छोड़ा जायेगा।