Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ‘‘परीक्षा पर चर्चा‘‘ लाइव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बच्चों से किया आपसी संवाद

‘‘परीक्षा पर चर्चा‘‘ लाइव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बच्चों से किया आपसी संवाद

प्रधानमंत्री परीक्षा पर चर्चा उद्बोधन देते हुये।

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। यंग स्काॅलर्स एकेडमी के सभागार में ‘‘परीक्षा पर चर्चा‘‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बच्चों से आपसी संवाद किया। भारत के सभी राज्यों के विद्यालयों से आए हुए विद्यार्थी तथा अभिभावकों एवं शिक्षकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर बड़ी सरलता पूर्वक प्रधानमंत्री के द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का प्रसारण विद्यालय में लाइव दिखाया गया।
प्रधानमंत्री ने बच्चों को परीक्षा को उत्सव की तरह मनाने को कहा एवं उन्होंने कहा कि शिक्षक भी बच्चों से अच्छी रैंक की उम्मीद रखते हैं। उन्हें छात्रों से मित्रवत् व्यवहार करके उनकी भी रूचि का ध्यान रखना चाहिए एवं छात्रों एवं अभिभावकों को भी शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए। अन्त में उन्होंने कहा सभी लोग एक-दूसरे को समझे खासतौर से विद्यार्थी वर्ग अभिभावक और शिक्षक इससे निश्चित रूप से हमारे देश का भविष्य संवरेगा। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के अन्त में सभी का आभार प्रदर्शित किया। कार्यक्रम की सफलता में प्रबन्धक डाॅ. एके आहूजा, निदेशक डाॅ. संजीव आहूजा, निदेशिका ईशा आहूजा, प्रधानाचार्य योगेश श्रीवास्तव एवं शिक्षक वर्ग का पूर्ण सहयोग रहा।