Thursday, March 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भारतीय साहित्यिक विकास मंच द्वारा “काव्य संध्या” का आयोजन संपन्न

भारतीय साहित्यिक विकास मंच द्वारा “काव्य संध्या” का आयोजन संपन्न

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारतीय साहित्यिक विकास मंच के तत्वावधान में एक काव्य संध्या का शानदार आयोजन कहरोड़ पक्का महासभा(रजि.) के सानिध्य में डीडीए (के.पी.एम.) समुदाय भवन, विक्रम विहार एक्सटेंशन, लाजपत नगर-4, नई दिल्ली – 24 हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों द्वारा माँ शारदे के सम्मुख दीप प्रज्जवलन से हुई। सरस्वती वन्दना अनहद गुंजन अग्रवाल ने मधुर स्वर में की। गीत, ग़ज़ल, और छंदों की इस खूबसूरत महफ़िल में कार्यक्रम अध्यक्ष रहे देश के वरिष्ठ एवं सुविख्यात ग़ज़लकार जनाब दीक्षित दनकौरी, वहीं मुख्य अतिथि रहे वरिष्ठ शायर जनाब क़मर बदरपुरी। अपनी ग़ज़ल एवं अशआर के द्वारा जहां दनकौरी ने महफ़िल में चार चाँद लगाए वहीं उनसे बहुत कुछ सीखने को भी मिला, चाहे ग़ज़ल के प्रस्तुतिकरण की बात हो या शिल्प एवं सौन्दर्य की। जनाब क़मर बदरपुरी साहब के अशआर बहुत लाजवाब रहे, महफ़िल को कैसे लूटा जाता है उनसे सीखने को मिलता है। बेहद उम्दा प्रस्तुति रही। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि रहे प्रसिद्ध ग़ज़लकार मनोज बेताब, जिन्होंने अपनी बेहतरीन शायरी से महफ़िल में रंग जमाया क्षेत्र के निगम पार्षद अभिषेक दत्त विशिष्ट अतिथि स्वरूप कार्यक्रम में शामिल रहे और सभी कवियों की सराहना की। अन्य विशिष्ट अतिथियों में नरेश जुनेजा (अध्यक्ष-के.पी.एम.), तरसेम चौधरी (महासचिव-के.पी.एम.), इंद्र महतानी (कोषाध्यक्ष -के.पी.एम.) भी उपस्थित रहे। साहित्य की दिशा में इन बढ़ते हुए कदमों की सभी ने भरपूर सराहना की एवं भविष्य में भी संस्था के साथ कदम से कदम मिलाकर साथ चलने का आश्वासन दिया। काव्य पाठ करने वाले कवि और शायर, शायरा में अंजू मोटवानी, यशपाल सिंह कपूर, डॉ मोहम्मद शाहिद, वसुधा कनुप्रिया, ए एस अली खान, तारिफ़ नियाज़ी, राजेश मयंक, प्रवीण त्रिपाठी, मीनू त्रिपाठी, चैतन्य चेतन, रेनू सारस्वत, गोपाल शर्मा, संजीव सक्सेना, प्रेम सागर प्रेम, भूपेंद्र राघव, पवन कुमार, अनहद गुंजन, डॉ मनोज कामदेव, अजय अक्स, उदय प्रताप द्विवेदी, सुंदर सिंह, पीयूष कांति। सभी सुधिजन कवि-कवयित्रियों ने अपनी अपनी रचनाओं से सभी का मन मोह लिया, श्रेताओं की वाह -वाह एवं तालियों से हॉल अंत तक गूँजता रहा।
भारतीय साहित्यिक विकास मंच की कार्यकारणी समिति के सदस्य गुरचरन मेहता रजत, ममता लड़ीवाल, अनिमेष शर्मा, जगदीश मीणा, संजय कुमार गिरि, सुमित अग्रवाल उपस्थित रहे। इन सदस्यों ने भी बेहतरीन काव्य पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन संस्था की महासचिव ,ममता लड़ीवाल ने मोहक अंदाज़ में किया।