Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्वच्छ भारत मिशन को अंगूठा, सड़क पर फैली गन्दगी

स्वच्छ भारत मिशन को अंगूठा, सड़क पर फैली गन्दगी

चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। स्थानीय विकास खण्ड़ क्षेत्र के भीषमपुर गांव के बाहर चकिया- शेरवां मार्ग पर स्वच्छ भारत मिशन की महत्वाकांक्षी योजना दम तोड़ती नजर आ रही है। लगभग सौ० मीटर सड़क की दोनों पटरियों पर गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है। यहां देखने से लगता है कि गांव में बने शौचलयों का कोई मतलब नहीं है। बताया गया कि यह गांव विकास खण्ड़ का बड़ा गांव है जहां तीन सफाईकर्मियों की नियुक्ति है फिर भी सफाई के मामले में यह गांव काफी पिछड़ा है। सरकार के द्वारा स्लोगन, रैलियों व शौचालय के निर्माण में स्वच्छता के नाम पर करोड़ों करोड़ों रुपये खर्च किये जाने के बाद भी स्वच्छ भारत मिशन योजना परवान नही चढ़ पायी है। यह हालात किसी एक गांव की नहीं है बल्कि हर गांवों में ऐसा नजारा देखने पर मिल जायेगा। कहां से जिम्मेदार इस योजना को सफल होने की बात कहते है देखने में कहीं से समझ मे नही आता।