Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नवीन धारावाहिक ‘‘सुनहरे सपने संवरती राहें‘‘ से लाभाविन्त होंगी जनता

नवीन धारावाहिक ‘‘सुनहरे सपने संवरती राहें‘‘ से लाभाविन्त होंगी जनता

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सिफ्सा द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की सेवाओं का प्रचार प्रसार दूर ग्रामीण अंचलों तक करने के लिए एवं जनता के विशेष आग्रह पर 26 कडी के नवीन धारावाहिक सुनहरे सपने संवरती राहें का निर्माण किया गया था। इस रेडियों धारावाहिक के प्रसारण के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की पीआईपी 2018-19 में अनुमोदन प्राप्त हुआ है। आशाओं की बेहद मांग पर प्रत्येक कडी का प्रसारण दिनांक 3 जुलाई 2019 से सप्ताह में दो बार किया जायेगा। धारावाहिक के प्रसारण का समय प्रत्येक बुधवार चैनलों पर प्रमोशनल स्पाॅट के माध्यम से इसका प्रसार प्रसार 1 जून 2019 से किया जा रहा है।
उपरोक्त अपर अधिशासी निदेशक, सिफ्सा/अपर मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निर्देशों की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस हेतु चुनी गई आशाओं के संरक्षण में 7 श्रोता संघ हर जिले में बनाए गये है। इन श्रोता संघों की हर आशा को एक रेडियो भी पूर्व में दिया गया है ताकि वह श्रोता संघ के सदस्यों को कार्यक्रम सुनवा सके। इन श्रोता संघों से पत्र प्राप्ति हेतु सिफ्सा पोस्ट बाक्स न0 411 जीपीओ लखनऊ निर्धारित किया गया है। उपरोक्त के अतिरिक्त कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए रेडियों ड्रामा सीरीज के अन्तर्गत ईनामी प्रश्न भी आम जनता से पूछे जायेंगे ताकि अधिक से अधिक जनता इस कार्यक्रम को सुने और इससे लाभान्वित हो।