Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नौशहरा गांव में पटाखे धमाके के पीड़ितों को कैबिनेट मंत्री ने आर्थिक सहायता राशि के चेक प्रदान किए

नौशहरा गांव में पटाखे धमाके के पीड़ितों को कैबिनेट मंत्री ने आर्थिक सहायता राशि के चेक प्रदान किए

फिरोजाबाद। शिकोहाबाद के नौशहरा में हुई हृदय विदारक घटना को लेकर शनिवार को प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि के चेक पीड़ित परिवारीजनों को दिए और जिन नागरिकों के आवास क्षतिग्रस्त हो गए हैं, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत मदद देने की घोषणा की।
नौशहरा गांव में पहुंचे पर्यटन मंत्री ने मृतक के परिजनों धर्मेंद्र, रिजनेश देवी, पवन कुमार, अनिल कुमार तथा गायत्री कुशवाह को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की। साथ ही ऐसे पीड़ित ग्रामीण जिनके मकान ध्वस्त हुए हैं। उन्हें एक लाख बीस हजार की राशि प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर संभव उनकी मदद के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा ऐसे पीड़ित जिनके पशुओं की मौत हुई थी। उन्हें भी क्षतिपूर्ति के रूप में सहायता राशि दिलवाई जाएगी। पीड़ितों की मदद के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ठा. उदय प्रताप सिंह, डीएम रमेश रंजन, एडीएम विशु राजा, एसडीएम विकल्प आदि उपस्थित रहे।