Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बैंक परिसर में स्वच्छता का नहीं रखा जा रहा ख्याल

बैंक परिसर में स्वच्छता का नहीं रखा जा रहा ख्याल

पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरे देश भर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। परन्तु इस स्वच्छता अभियान को शायद कुछ कर्मचारी बढ़ावा नहीं देना चाह रहे हैं। तभी तो स्वच्छता पर करोड़ों के विज्ञापन प्रसारित करने के बाद और जागरूकता अभियान चलाने के बावजूद भी कहीं न कहीं सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी देखने को मिल ही जाती है।
बता दें कि रायबरेली जिले में एनटीपीसी ऊंचाहार के आवासीय परिसर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वपूर्ण योजना स्वच्छता अभियान को तार तार किया जा रहा है। पीएनबी बैंक की एनटीपीसी ऊंचाहार के आवासीय परिसर स्थित शाखा के परिसर गेट से अंदर प्रवेश करते ही चारों कोने कुछ गन्दगी, कूड़ा इत्यादि पड़ा हुआ दिख ही जाता है। यहां बैंक परिसर में आने पर लोगों के लिए न तो पेयजल की व्यवस्था है और न ही शौचालय की। साथ ही यहां के परिसर में बड़ी-बड़ी घास उगी हुई हैं, जिनमें शायद जहरीले कीड़े भी होने की संभावना भी हो सकती है। एटीएम परिसर के अंदर अजीब सी दुर्गंध आती है लेकिन रायबरेली जिले के अंदर पंजाब नेशनल बैंक की एनटीपीसी शाखा के कर्मचारियों को यह सब दिखाई नहीं देता है जिससे बैंक परिसर में आने के लिए लोगों में हिचकिचाहट होती है।