Monday, September 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बाल संरक्षण योजना के अन्तर्गत बाल संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न

बाल संरक्षण योजना के अन्तर्गत बाल संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विकास खण्ड अकबरपुर में ब्लाक प्रमुख संतोष चौधरी की अध्यक्षता में बाल संरक्षण योजना के अन्तर्गत ब्लाक बाल संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में ब्लाक प्रमुख द्वारा कहा गया कि 0 से 18 वर्ष से कम आयु के शिशु, बालक, बालिकाओं हेतु बाल विकास, बाल श्रम, बाल यौन शोषण, ट्रैफिलिंग अथवा किसी प्रकार की कोई बच्चों के साथ क्रूरता जैसे व्यवहार न हो यदि सम्बन्धि मुद्दो पर चर्चा की गयी।
बैठक में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख संतोष चौधरी ने कहा कि देश के विभिन्न क्षेत्रों में छोटे स्तर पर होटल, घरों व फैक्ट्री में काम कर या अलग अलग व्यवसाय में मजदूरी कर हजारों बाल श्रमिक अपने बचपन को तिलांजलि दे रहें हैं, जिन्हें न तो किसी कानून की जानकारी है, और ना ही पेट पालने का कोई और तरीका पता है …. उत्तर प्रदेश से लेकर मध्यप्रदेश, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, केरल, आंध्रप्रदेश, आसाम, त्रिपुरा और संपूर्ण भारत में ये बाल श्रमिक कालीन, दियासलाई, रत्न पॉलिश व जवाहरात, पीतल व कांच, बीड़ी उघोग, हस्तशिल्प ,सूती होजरी, नारियल रेशा, सिल्क, हथकरघा, कढ़ाई, बुनाई, रेशम, लकड़ी की नक्काशी, फिश फीजिंग, पत्थर की खुदाई, स्लेट पेंसिल, चाय के बागान के कार्य करते देखे जा सकते हैं। लेकिन कम उम्र में इस तरह के कार्यों को असावधानी से करने पर इन्हें कई तरह की बीमारियां होने का खतरा होता है। अध्ययन करने पर ये पाया गया, कि जितने भी बच्चे बालश्रम में लिप्त हैं, वे या तो निरक्षर थे या पढ़ाई छोड़ दी थी। इनमें अधिकांश बच्चे बीमार पाए गए और कई बच्चे नशे के आदि भी थे। इतने प्रयासों के बाद भी बालश्रम को पूरी तरह से समाप्त नहीं किया जा सका है। लेकिन अब सरकार द्वारा नीतियों में बदलाव किए गए हैं जिसके परिणाम स्वरूप सार्थक परिणाम आने शुरू हुए है।
संरक्षण अधिकारी दीपिका सक्सेना द्वारा बाल संरक्षण योजना की विस्तृत जानकारी दी गयी। बाल विकास परियोजना अधिकारी रामकिशोरी त्रिपाठी द्वारा आंगनबाडी कार्यकत्रियों से कहा कि ग्रामीण स्तर पर ग्राम बाल संरक्षण समिति की सुचारू रूप से नियमित बैठक कर बच्चों को लाभ पहुंचाये। स्वास्थ्य चिकित्सक आरबीएस की टीम द्वारा प्रत्येक आंगनबाडी केन्द्र पर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर अति कुपोषित बच्चों एनआरपी रेफर किया जाना बताया गया। बैठक में खण्ड विकास अधिकारी एडीओ समाज कल्याण, खण्ड शिक्षा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी, बाल संरक्षण अधिकारी, समस्त सामाजिक कार्यकत्री आदि उपस्थित रहे।