Monday, September 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 14 अक्टूबर से पं. प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले के मुखारविंद से शिवमहापुराण कथा की होगी अमृत वर्षा

14 अक्टूबर से पं. प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले के मुखारविंद से शिवमहापुराण कथा की होगी अमृत वर्षा

फिरोजाबाद। जनपद में प्रथम बार श्री कुबेर महादेव सेवा ट्रस्ट द्वारा शिवमहापुराण कथा का आयोजन 14 से 20 अक्टूबर तक गेल गैस ऑफिस के बराबर में जरौली कला, 6 लेन हाईवे के किनारे किया जायेगा।
श्री कुबेर महादेव सेवा ट्रस्ट के अजय कुमार गुप्ता पार्षद, शुभम राजपूत, शिवम गुप्ता ने गल्ला मंडी बजरिया स्थित कार्यालय पर जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले के मुखार विंद से शिवमहापुराण कथा का वाचन 14 से 20 अक्टूबर तक गेल गैस ऑफिस के बराबर से किया जायेगा। जिसकी भव्य मंगल कलश यात्रा 13 अक्टूबर को वैष्णोदेवी धाम मंदिर से निकाली जायेगी। जो कि वैष्णो देवी मंदिर से प्रारम्भ होकर कथा स्थल गेल गैस ऑफिस तक पहुंचेगी। कलश यात्रा में 3100 सौभाग्यशाली महिलाऐं मंगल कलश धारण कर चलेगी। वहीं भक्तों के ठहरने, खाने-पीने, पॉर्किग, सुरक्षा, हॉस्पीटल की व्यवस्था समिति द्वारा की गई है। रविवार को मुख्य कार्यालय का उद्घाटन मृणाल गुप्ता गुड्डू प्लाजा द्वारा किया गया। इस दौरान मोहन गुप्ता, ऋतिक जिंदल, धु्रव कुमार आचार्य, अशोक कुमार गुप्ता, गौरव शर्मा, सुमित गुप्ता, कुंजबिहारी अग्रवाल, योगेश गुप्ता, चंद्रकांत गुप्ता, अमित गुप्ता, गौरव गुप्ता, संजय, शरद यादव, नीरज गुप्ता आदि रहे।