Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिक्षण कार्य की हुई शुरूआत, समारोह के दौरान बाटें गये जूते-मोजे

शिक्षण कार्य की हुई शुरूआत, समारोह के दौरान बाटें गये जूते-मोजे

मैंने ऐसा विद्यालय नहीं देखा -एसडीएम
चकिया/चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। स्थानीय जू०हा० स्कूल के प्रागंण में सोमवार को छुट्टी के बाद एक जुलाई से प्रारम्भ हो रहे शिक्षण कार्य के प्रथम दिन एक समारोह के दौरान 25छात्र-छात्राओं के बीच मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी चकिया प्रदीप कुमार के द्वारा जूते व मोजे का वितरण किया गया। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं ने मुख्य अतिथि के पहुंचने पर स्वागत गीत गया तथा उन्हें पुष्प भेंट किया।उपजिलाधिकारी ने समारोह की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलित कर की।इस दौरान उन्होंने कहाकि यहां हमने विडंबना को टूटते हुए देखा है, सरकारी विद्यालय के नाम पर और अधिक बच्चे यहां आने का प्रयास करते है, इतना अच्छा स्कूल, इतने बच्चे हम चार, छ: जिले देखे है, ऐसा कहीं देखने को नही मिला। वहीं खण्ड़ शिक्षाधिकारी चन्द्रशेखर आजाद ने एक सवाल के जबाब में कहा कि जूता, मोजा सत्यापन के लिए यह तिथि रखी गयी थी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय के कैम्पस में एक वृहद कार्यक्रम के दौरान जूता, मोजा वितरण का कार्यक्रम उपजिलाधिकारी के हाथों सम्पन्न हुआ। उन्होंने कहाकि इस दौरान छात्रों तथा अध्यापकों को बताया गया कि प्रतिदिन विद्यालय आये और पूरे मेहनत के साथ पढ़े और पढ़ाये जिससे चकिया और जनपद का नाम प्रदेश में आगे जा सके। इस दौरान शहाबगंज के खण्ड़ शिक्षाधिकारी, नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक बागी, चन्द्रभान जी, राजेश पटेल, कुंवर कलाधर सहित प्राथमिक विद्यालय चकिया प्रथम व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सभी अध्यापक व कर्मचारी मौजूद थे।