Friday, June 14, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मैथा चौकी पुलिस ने लापता हुए किशोर को खोज कर परिजनों के सुपुर्द किया

मैथा चौकी पुलिस ने लापता हुए किशोर को खोज कर परिजनों के सुपुर्द किया

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। शिवली कोतवाली क्षेत्र के औगी गांव के एक किशोर को मैथा चौकी पुलिस ने लापता हुए किशोर को खोज निकाला और परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बता दे कि मैथा चौकी क्षेत्र के औंगी गांव में किशोर संदीप तिवारी पुत्र राकेश तिवारी उम्र 18 वर्ष 8 जून घर से आगरा अपनी बहन के घर जाने के लिए कहकर निकला था। लेकिन आगरा न पहुंचने पर परिवार जन परेशान हो गए कि उनका पुत्र कहा खो गया। दो दिन बीत जाने के बाद में शिवली कोतवाली आकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और किशोर को ढूंढना शुरू कर दिया। लेकिन हताश हो गए परिजन को किशोर का कहीं भी पता नहीं चला। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी। दिन मंगलवार की सुबह भुजपुरा और मैथा के बीच खुले मैदान में एक किशोर की भटकने की सूचना मैथा चौकी इंचार्ज अनिलेश यादव को मिली वह मौके पर पहुंच किशोर से मिले तो देखा वह किशोर वही है जिसकी गुमशुदगी दर्ज की गई थी। अनिलेश ने युवक को चौकी लाकर जानकारी की तो पता चला कि किशोर औंगी गांव का बालक है किशोर ने अनिलेश को बताया कि वह आगरा के लिए निकला था अपनी बहन के यंहा जाने के लिए परन्तु वह ट्रेन में ही सो गया और आगरा से आगे जा पहुंचा और भटक गया। उसके बाद में वह दूसरे रूट की ट्रेन में बैठकर फिर दूसरी जगह पहुंच गया। किसी के पूछे जाने पर वह कानपुर पता बताया और वहाँ किसी ने कानपुर आ रही ट्रेन में बैठा दिया। कानपुर पहुंचने के बाद भी वह भटकता रहा दो दिन से कानपुर में ही घूम रहा था। उसके पास पैसे न होने की वजह से वह पैदल ही मैथा क्षेत्र तक आ पहुंचा इसकी जानकारी मैथा चौकी इंचार्ज को हुई। वह वहाँ पहुंच जानकारी प्राप्त की ओर चौकी ले आये और परिजनों को सूचना दी। मैथा चौकी इंचार्ज अनिलेश यादव ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया करते हुए किशोर को परिजनों को सौंप दिया गया वही चौकी इंचार्ज की सराहना और प्रशंसा की गई अभी बीते कुछ दिन पहले भी मैथा चौकी अनिलेश ने दो किशोरों खोजकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया था। मैथा चौकी क्षेत्र के लोगो ने चौकी इंचार्ज की सराहना की ओर प्रशंशा कर बधाई दी।