Sunday, March 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » परिचालन विभाग द्वारा राजभाषा प्रदर्शनी लगाई गई

परिचालन विभाग द्वारा राजभाषा प्रदर्शनी लगाई गई

आगरा। आगरा के गोवर्धन सभा कक्ष में मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में परिचालन विभाग द्वारा राजभाषा प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं अवलोकन अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ़्रा व अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी प्रनव कुमार व वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक हृषिकेश मौर्या द्वारा दीप प्रज्वंलित कर किया गया। इस प्रदर्शनी में परिचालन विभाग द्वारा हिंदी में किए जा रहे कार्यों को प्रदर्शित किया गया। इस मौके पर अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी ने हिंदी में किए गए कार्याे की भूरी-भूरी प्रशंसा की। परिचालन विभाग में अधिकांश कार्य हिंदी में किए जाते हैं तथा निरीक्षण रिपोर्टें भी हिंदी में जारी की जाती हैं। राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार में परिचालन विभाग का योगदान उत्कृष्ट रहा है। इस अवसर पर मंडल परिचालन प्रबंधक एन.पी सिंह और सहायक कार्मिक अधिकारी व राजभाषा अधिकारी अरविन्द कुमार एवं वरि. पर्यवेक्षक, कर्मचारी उपस्थित रहे।