Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संपूर्ण समाधान दिवस में आई 116 शिकायतें 4 शिकायतें निस्तारित

संपूर्ण समाधान दिवस में आई 116 शिकायतें 4 शिकायतें निस्तारित

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। तहसील सभागार में मांह का पहला संपूर्ण समाधान दिवस अपर जिलाधिकारी फाइनेंस वीरेंद्र पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें विकास की 22 राजस्व की 47 पुलिस की31, विद्युत विभाग की 06,आपूर्ति विभाग की चार सहित कुल 116 शिकायती प्रार्थना पत्रप्राप्त हुए। जिसमें चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को भेजा गया है। नेवेली पावर प्लांट के लिए पाइप लाइन डाल रही एल एण्ड टी कंपनी कर्मियों द्वारा नगरपालिका का जल निकासी नाला तोड़ दिए जाने की शिकायत अधिशासी अधिकारी नीलम चौधरी द्वारा उप जिला अधिकारी वरुण पांडे से की गई। जिस पर उन्होंने l&t के एग्जीक्यूटिव को फटकार लगाते हुए नाले को शीघ्र ठीक करवाने के निर्देश दिए हैं। अधिशासी अधिकारी का कहना है कि अगर शीघ्र नाले की मरम्मत नहीं कराई गई, तो नगर को भीषण जलभराव की समस्या से दो-चार होना पड़ेगा। इस मौके पर एसडीएम वरुण पांडे पुलिस क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र सिंह तहसीलदार विजय यादव नायब तहसीलदार हरिश्चंद्र ने भी शिकायतें सुनी।