Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बेहिसाब और बेतरतीब विकास बन रहा एमवीडीए के लिये मुसीबत

बेहिसाब और बेतरतीब विकास बन रहा एमवीडीए के लिये मुसीबत

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। विकास प्राधिकरण की कार्यवाही से गोवर्धन और बरसाना क्षेत्र में अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मचा है। प्राधिकरण के विकास क्षेत्र में अवैध निर्माणों पर अंकुश लगाने के लिए प्राधिकरण सचिव एवं विशेष कार्याधिकारी द्वारा की गयी समीक्षा के अन्तर्गत अवैध निर्माणों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये जिसके क्रम में 15 मई को बरसाना क्षेत्र में गनेश गोस्वामी राधा बाग के पास नहर की पटरी पर ऊंचा गांव रोड़ बरसाना द्वारा लगभग 3000 वर्ग मीटर में भूखण्ड पर दुकान, ज्ञान सिंह के राधा कृष्ण मन्दिर के पास बरसाना रोड़ नन्दगांव के भूखण्ड पर आरसीसी कॉलम व चिनाई कार्य, गौरी शंकर के नहर के 100 मीटर आगे गोवर्धन की तरफ बरसाना गोवर्धन रोड़ पर ं भूखण्ड के भूतल पर आर.सी.सी. कॉलम व चिनाई कार्य, विपिन पुत्र नरेश ठाकुर के पैट्रोल पम्प के सामने गैस एजेन्सी के पास बरसाना छाता रोड़ पर भूखण्ड में भूतल पर आर.सी.सी. कॉलम व चिनाई कार्य बिना मानचित्र स्वीकृति किये जाने पर प्राधिकरण द्वारा सील की कार्यवाही की गयी है।
वहीं गोवर्धन क्षेत्र में हरवीर सिंह नयी तहसील के बगल में राधाकुण्ड वाईपास रोड़ पर आठ दुकानों का निर्माण कार्य, कौशल गुप्ता बाबा दा ढाबा के सामने नीयर पाडल रोड बरसाना वाईपास रोड पर भूतल पर 20 आर.सी.सी. कॉलम द्वारा निर्माण कार्य किये जाने तथा श्री प्रिया लाल बरसाना वाईपास रोड पर नीयर टिररी रोड बरसाना बाईपास रोड़ पर लगभग 200 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बेसमेन्ट का निर्माण कार्य बिना मानचित्र स्वीकृति कराये जाने पर प्राधिकरण द्वारा सील किया गया। सीलअभियान में थाना गोवर्धन-बरसाना पुलिस बल एवं प्राधिकरण के प्रवर्तन दल से सहायक अभियन्ता कौशल कुमार गुप्ता अवर अभियन्ता दीप शिखर गुप्ता अनिरूद्ध यादव एवं प्रवर्तन स्टाफ आदि उपस्थित रहें।