Monday, September 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अग्निशमन दल ने स्कूल में आग बुझाने के सिखाये तरीके

अग्निशमन दल ने स्कूल में आग बुझाने के सिखाये तरीके

चकिया/चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। स्थानीय नगर के सिल्वर बेल्स स्कूल में सोमवार को अग्निशमन दल के ट्रेनर सुरेन्द्र सिंह यादव ने बच्चों को विषम परिस्थितियों में लगी खतरनाक आग पर काबू पाने के तरीके बताये। इस दौरान रसोई गैस सिलेंडर में लगी आग, पेट्रोल से लगी आग को स्कूल की छात्राएं व टीचरों ने बताये गये तरीके से बुझा कर दिखाया। बताया गया कि शासन के निर्देश पर सीएफओ चन्दौली के निर्देश पर फायर सर्विस के कुशल ट्रेनर द्वारा स्कूलों के छात्र-छात्राओं को आग पर काबू पाने के तरीके बताये जा रहे है। इस दौरान फायर सर्विस के ट्रेनर सुरेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि मॉकड्रिल फायर डील करके हम लोगों ने बताया कि गैस सिलेंडर, पेट्रोल या लकड़ी फर्नीचर में अगर कहीं आग लग जाती है तो उसको हम कैसे बुझायेंगे, आज हम लोगों ने यह तरीका स्कूल के बच्चों को बताया।इस मौके पर फायर सर्विस के श्यामलाल तथा जमशेद अली खान सहित स्कूल के प्रबन्धक प्रभात जायसवाल, टीचर अनुपमा अग्रवाल, सोनम जायसवाल, प्रीति उपाध्याय, सोनी जायसवाल सहित स्कूल के लगभग सैकड़ों बच्चें उपस्थित थे।