Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान में छात्राओं को बताये सुरक्षा के नियम

बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान में छात्राओं को बताये सुरक्षा के नियम

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। चामड़ गेट स्थित आर सी कन्या इंटर कॉलेज में बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान कवच का आयोजन किया गया। जिसमें महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती मोनिका गौतम, 181 काउन्सलर कमलकीर्ती, संबंधित थाने की एसआई श्रीमती मनीषा यादव, कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती रेखा तथा सहायक शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में बालिकाओं को उनकी सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध करते हुए सरकारी योजनाओं से अवगत कराया गया। छात्राओं को पुलिस विभाग से पूरा समर्थन प्रदान कराने के लिए आश्वस्त किया गया। बालिकाओं को जागरूक करने हेतु महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, कन्या सुमंगला योजना, पोक्सो एक्ट, रानी लक्ष्मीबाई एवं बाल सम्मान कोष, गुड टच बेड टच, कन्या भ्रूण हत्या अभिशाप आदि के बारे में अवगत कराया गया।