Monday, September 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गली में गंदगी शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं

गली में गंदगी शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गांव बिजहारी के माजरा न्यू बिजलीघर कालोनी में जाने वाले मार्ग में गंदगी ने अपना साम्राज्य स्थापित कर लिया है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। लोगों की शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। जिससे लोग काफी आहत है। इन लोगों ने उच्चाधिकारियों से समस्या के निराकरण कराने का मन बनाया है।
न्यू बिजलीघर कालोनी में तहसील के ठीक पीछे लोगों के आवास बने है, इन आवासों के जाने के लिए जो मार्ग है उस मार्ग में कोई विकास कार्र नहीं कराया गया हैं। विकास के लिए आया धन ग्राम प्रधान एवं जनप्रतिनिधियों के निजी खर्च का साधन बन गया है। जो सरकार की योजनाओं को पलीता लगाने का कार्र कर रहे है। विकास कार्र न होने से लोगों की भावनाओं परे कुठाराघात किया जा रहा है। लोगों ने इसकी शिकायत कई बार ग्राम प्रधान और नगर पंचायत से की, यहां तक कि शिकायत लिखकर एसडीएम को दी। मगर समस्या जस की तस बनी रहीं किसी अधिकारी या जनप्रतिनिधि के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। वहीं लोगों ने बताया कि जिस प्रकार जनप्रतिनिधि वोट लेने आ जाते है, उसी प्रकार उन्हे विकास कार्र करने चाहिए। लोगों ने गंदगी से निजात शीघ्र न दिलाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।