फिरोजाबाद। महिला सुरक्षा जागरुकता अभियान के तहत स्कूल-काॅलेजों में संगोष्ठी आयोजित की गई। इस संगोष्ठी में स्कूली छात्राओं को उनकी सुरक्षा से संबंधी कई जानकारी दी गई।
कोमल फाउंडेशन द्वारा एवं सूट इंडिया के सहयोग से संचालित संस्कारशाला, इंद्रानगर जलेसर रोड पर निःशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को सुरक्षा संबंधी उपाय, हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में नामित मास्टर ट्रेनर कोमल फाउंडेशन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया ने बच्चों को बताया कि अपनी अच्छी या बुरी बात अपने माता पिता को या अपने विद्यालय के अध्यापक अध्यापिका को जरूर बताएं और कभी भी अपने आपको असुरक्षित महसूस करें तो तत्काल चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर तुरंत सूचना दें तथा बच्चों को वूमेन पावर हेल्पलाइन 1090 महिला हेल्पलाइन 181 और डायल 100 के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी तथा सभी बच्चों को हेल्पलाइन नंबर भी नोट कराएं। कार्यक्रम में संस्कारशाला की शिक्षिका कुमारी यशोदा, शिवम कुमार, कामिनी, नेहा, अनु, निशी, वर्षा, जानवी, शालिनी, राधा, दीपिका, प्राची यादव, अंशिका आदि मौजूद रही। वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय बलिया ब्लॉक टूण्डला में बालिका सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में शिक्षक हिमांशु शर्मा ने छात्राओं को महिला हेल्पलाइन मोबाइल नं.1090 एवं 1098 के साथ ही डायल 100 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। सोशल मीडिया के बारे में कई छात्राओं को सावधानी बरतने के बारे में जानकारी दी। साथ ही कहा कि छात्राऐं अपने अंदर आत्मविश्वास की कमी न होने दें।