Monday, September 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दाऊदयाल महाविद्यालय में जल संरक्षण पर आयोजित हुई गोष्ठी एवं चित्रकला प्रतियोगिता

दाऊदयाल महाविद्यालय में जल संरक्षण पर आयोजित हुई गोष्ठी एवं चित्रकला प्रतियोगिता

फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में एक पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें छात्राओं ने बढ-चढ़कर प्रतिभाग किया। विभागाध्यक्षा डा. विनीता यादव एवं शलिनी मिश्रा के निर्देंशन में छात्राओं ने सुन्दर-सुन्दर पोस्टर बनाऐं। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डा. विनीता गुप्ता ने छात्राओं की प्रशंसा एवं उत्साह वर्धन किया। प्रतियोगिता का निर्णय डा. नूतन राजपाल जी ने किया। वहीं एनएसएस की दोनो ं इकाईयों द्वारा ‘‘जल संरक्षण’’ पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या डा. विनीता गुप्ता ने छात्राओं को ‘‘जल संरक्षण’’ एक मुहिम के रूप में अपनाने के लिए कहा। मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्षा डा. निशा अग्रवाल ने छात्राओं को बरसात का पानी संरक्षित करने के लिए अपने पास-पड़ोस एवं घर में ड्रेनेज व्यवस्था को प्रेरित करने के लिए कहा। कार्यक्रम में 50 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्राओं ने जल के अनावश्यक दोहन पर अंकुश एवं घर के अन्दर बाथरूम एवं दिनचर्या में प्रयोग किया जाने वाला पानी भी आवश्यकता के अनुरूप ही इस्तेमाल करने संबंधी कई छोटी-छोटी बातों को अपने वक्तव्य के माध्यम से स्पष्ट करते हुए बहुआयामी बिन्दुओं पर प्रकाश डाला। इस प्रतियोगिता में शिल्पी माथुरिया प्रथम, रागिनी द्वितीय, नन्दिनी तृृतीया एवं सुषमा तथा निशा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। इस अवसर पर निर्णायक मण्डल की भूमिका में डा. प्रेमलता, डा. छाया बाजपेयी एवं डा. शालिनी सिंह ने अपना अहम निर्णय देकर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम का संयोजन दोनों यूनिट के राष्ट्रीय सेवायोजनाधिकारी डा. माधवी सिंह एवं डा. नम्रता निश्चल त्रिपाठी ने किया।