Monday, September 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डायरिया फैलने से दो बच्चों की मौत

डायरिया फैलने से दो बच्चों की मौत

लोगों का कहना है कि दूषित पानी पीने से हुई बच्चो की मौत
फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र के मौहल्ला आनन्द नगर में विगत रात्रि में फैले डायरिया के चलते दो बच्चो की मौत हो गयी। जबकि एक दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गये। बीमार लोगो को सरकारी अस्पताल में उपचार कराया गया। वही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर बीमार लोगो का उपचार कर रही है। नगर निगम के आलाधिकारियों ने मौके पर टीम लगाकर साफ-सफाई के साथ पानी भराब का बाहर निकालने का कार्य कराया।
थाना उत्तर क्षेत्र मौहल्ला आनन्द नगर निवासी प्रेमचन्द्र का छः वर्षीय पुत्र लकी, पांच वर्षीय पुत्री कुमारी लक्ष्मी विगत रात्रि से डायरिया की बीमारी से परेशान चल रहे थे। सोमवार की रात्रि को लगभग 11.30 बजे दोनो बच्चो को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाॅ से आगरा रैफर कर दिया गया। आगरा पहुंचने से पूर्व ही दोनो बच्चों की मौत हो गयी। बच्चो की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि विगत कई दिनों से क्षेत्र में गन्दा व दूषित पानी आ रहा था। जिसके सेवन से बच्चे बीमार हो गये। जिनकी आज मौत हो गयी। वही क्षेत्र में कई लोग बीमार हो गये, क्षेत्र में डायरिया फैलने की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पहुंच गई। बीमार लोगो को 108 की एम्बुलेन्स की सहायता से सरकारी ट्रामा सेन्टर भेजा गया। अस्पताल में भर्ती डायरिया के मरीजो में विनोद कुमार की 15 वर्षीय पुत्र कु. ललिता, प्रदीप की पत्नी 22 वर्षीय साधना, रामजीत की पुत्री कु0 लवली, मुरारीलाल का पुत्र शिवांग, जितेन्द्र का पुत्री सात वर्षीय आंशी, दो वर्षीय हर्षित पुत्र सुनील, मोनिका पुत्री सुनील, 40 वर्षीय हेमलता पत्नी सुनील कुमार, पांच वर्षीय लकी, तीन वर्षीय लक्ष्मी पुत्री प्रेमचन्द्र, 22 वर्षीय राजेश पुत्र योगेश, 22 वर्षीय प्रदीप पुत्र मनोज, 13 वर्षीय मिस्टी पुत्र पीयूष, 34 वर्षीय किरन देवी पत्नी मुकेश आदि लोग थे। कुछ लोग तो प्राईवेट उपचार भी करा रहे है।