Monday, September 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पालिका प्रशासन की लापरवाही के चलते खुले मैन हाॅल में गिरी छात्रा

पालिका प्रशासन की लापरवाही के चलते खुले मैन हाॅल में गिरी छात्रा

हाथरस। मुम्बई में दो वर्षीय मासूम दिव्यांश के घर के सामने गटर में गिर जाने की घटना के बाद ऐसी ही एक घटना आज शहर के लाला के नगला में नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही के चलते एक अनहोनी होने से बाल-बाल बच गई और एक कक्षा 8 की छात्रा के खुले गटर में गिर जाने पर क्षेत्रीय लोगों द्वारा उसे तत्काल निकाल लिया गया।
जानकारी के मुताबिक लाला का नगला स्थित इंदिरा गांधी जूनियर हाईस्कूल में पढने वाली कक्षा 8 की छात्रा लक्ष्मी स्कूल के सामने ही खुले पडे गटर के मैन हाॅल में स्कूल छुट्टी के बाद घर जाते वक्त गिर गई लेकिन गनीमत रही कि छात्रा को क्षेत्रीय लोगों ने देख लिया और मौके पर लोग दौड पडे और छात्रा को गटर में से ऊपर खींच लिया। वरना एक बडी अनहोनी आज घटित हो जाती। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि उक्त क्षेत्र में गटर के कई मैन हाॅल खुले पडे हैं जिनमें आयेदिन छोटे-छोटे स्कूली बच्चे गिरने से बाल-बाल बचे हैं जबकि कुछ दिनों पूर्व रात के वक्त एक महिला अपने बच्चे को गोद में लेकर जा रही थी वह भी उक्त गटर में गिर गई थी जिसे क्षेत्रीय लोगों ने बचाया था। क्षेत्रीय लोगों में पालिका प्रशासन की लापरवाही को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है और उन्होंने पालिकाध्यक्ष से खुले पडे गटर के मैन हाॅलों को बंद कराये जाने की मांग की है।