Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » टाॅस्क फोर्स के प्रत्येक सदस्य द्वारा प्रतिमाह किया जाये 5 विद्यालयों का निरीक्षण: डीएम

टाॅस्क फोर्स के प्रत्येक सदस्य द्वारा प्रतिमाह किया जाये 5 विद्यालयों का निरीक्षण: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने टॉस्क फोर्स के प्रत्येक सदस्य द्वारा प्रति माह 05 विद्यालयों का निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शासन के सख्त निर्देश है कि विद्यालयों में प्रत्येक सदस्य प्रतिमाह हर हाल में 5 विद्यालयों का निरीक्षण कर निर्धारित प्रारूप में रिपोर्ट देंगे।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान देखे कि विद्यालय में मिड-डे-मील की स्थिति लाईट, हैण्डपम्प, शौचालय, रैम्प, बाउड्री वॉल व गेट आदि की मूलभूत सुविधाएं व व्यवस्थाएं को भी देखे। उन्होंने कहा कि विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान प्राधानाचार्य से निरीक्षण प्रारूप में हस्ताक्षर भी करा ले। उन्होंने सभी टास्क फोर्स के सदस्यों को निर्देश दिये कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही की जायेगी। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि प्रत्येक दशा में मिड-डे मील का वितरण होना चाहिए। कहीं से भी यह शिकायत नहीं आनी चाहिए कि मिड-डे मील का स्कूलों में वितरण नहीं हुआ। भोजन माताओं का मानदेय समय से दिया जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि प्राथमिक स्कूलों में प्रत्येक दशा में लाईट, हैण्डपम्प, शौचालय, रैम्प, बाउड्री वॉल व गेट आदि की मूलभूत सुविधाएं व व्यवस्थाएं पूर्ण रहे। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व साहब लाल, एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा, एसडीएम आनन्द कुमार सिंह, डीएफओ डा0 ललित कुमार गिरी, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, सभी बीडीओ, ईओ आदि विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।