Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डिफाल्टर शिकायत होने पर डीएम ने संबंधित अधिकारियों के एक माह का रोके वेतन

डिफाल्टर शिकायत होने पर डीएम ने संबंधित अधिकारियों के एक माह का रोके वेतन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आईजीआरएस सन्दर्भ, मुख्यमंत्री सन्दर्भ, जिलाधिकारी सन्दर्भ, सम्पूर्ण समाधान दिवस सन्दर्भों के कार्यालयवार समीक्षा बैठक आयोजित हुई, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा गहन समीक्षा करने के पश्चात आईजीआरएस में कुल आज के दिन तक 925 डिफाल्टर लंबित शिकायते है, जिस पर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि आज व कल का दिन है सभी डिफाल्टर की श्रेणी को खत्म करे अन्यथा अगस्त माह में देखा जायेगा कि किस विभाग की ज्यादा शिकायते लंबित डिफाल्टर की श्रेणी में है उसी के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक में जिला उद्योग केन्द्र 2, जिला पूर्ति अधिकारी 8, मुख्य चिकित्साधिकारी 2, डूडा 4, बेसिक शिक्षा 7, प्रभागीय वनाधिकारी 2, विद्युत 3, जिला कृषि अधिकारी 1, पीडी 1, पंचायत राज 1 आदि तथा आनलाइन सन्दर्भ में डीएसओ 43, रोडवेज 17, एसडीओ रसूलाबाद 16, तहसीलदार सिकन्दरा 15, सरवनखेडा बीडीओ 11, वन विभाग 8, खण्ड शिक्षा अधिकारी सिकन्दरा 6, ईओ डेरापुर 4 आदि विभाग डिफाल्टर की श्रेणी में है। उन्होंने निर्देश दिये कि आज व कल का दिन है अपनी अपनी डिफाल्टर की श्रेणी को खत्म कर ले अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहे। जिलाधिकारी सन्दर्भ, सम्पूर्ण समाधान दिवस सन्दर्भों की गहन समीक्षा करते हुए उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की ऑनलाइन शिकायतों की माॅनीटरिंग प्रतिदिन करते हुए त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों की लंबित/डिफाल्टर शिकायतों के निस्तारण समय से न होने के कारण जनपद की रैकिंग खराब चल रही है, जिसे 2 दिन के अन्दर सम्बन्धित अधिकारी निस्तारित कर आईजीआरएस सेल कलेक्ट्रेट को सूचित करें। उन्होंने कहा कि जिन विभागो ंकी लंबित/डिफाल्टर शिकायत समीक्षा के दौरान पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ होगी कार्यवाही। जिलाधिकारी ने कहा कि आॅनलाइन विभिन्न सन्दर्भों के शिकायतों की माॅनीटरिंग शासन स्तर पर होती है। इसमें अधिकारी गम्भीर होकर नियमित रूप से आने वाली शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता पर करना सुनिश्चित करें तथा सम्पूर्ण समाधान दिवस एवं मुख्यमंत्री सन्दर्भ सहित विभिन्न सन्दर्भों का निस्तारण समयबद्ध ढंग से अधिकारीगण करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व साहब लाल, एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा, एसडीएम आनन्द कुमार सिंह, डीएफओ डा0 ललित कुमार गिरी, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, सभी बीडीओ, ईओ आदि विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।