Monday, September 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » धारा 370 हटाने पर जश्न ए आजादी का जलूस निकाला

धारा 370 हटाने पर जश्न ए आजादी का जलूस निकाला

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जश्न ए आजादी आजादी के बाद पूरे भारत वर्ष में अब यह मौका आया है केन्द्र सरकार द्वारा धारा 370, 35ं हटाकर पूरे देश में दीपावली व होली सभी त्यौहार एक साथ मनाने का अवसर दिया है।
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स के तत्वावधान में रामलीला मैदान से एक जश्न ए आजादी का जलूस शहर में भ्रमण करता हुआ घंटाघर पर समापन हुआ और जुलूस में शामिल सभी लोग बड़े उत्साह के साथ भारत माता की जय, वंदे मातरम, इंकलाब जिंदाबाद, स्वागत है स्वागत है मोदी जी आपका स्वागत है आदि देश भक्ति के नारे लगाते हुए भक्तिमय वातावरण बना दिया और वक्ताओं ने कहा कि देश की सरकार ने कश्मीर से धारा 370 और 35ं हटाकर वह ऐतिहासिक काम किया है जिसमें दिखाया है कि इस सरकार में दृढ़ इच्छाशक्ति और काम करने की क्षमता है हम उन जवानों को सैल्यूट करते हैं जो सीमाओं पर खड़े हैं और उन शहीदों को नमन करते हैं जिन्होंने इस देश को आजादी दिलाने में अपनी जान न्योछावर कर दी।
जश्न ए आजादी जुलूस में प्रवीन वार्ष्णेय, मनोज अग्रवाल (राय वाले), सौरभ सिंघल, नवीन गुप्ता, बाल प्रकाश वार्ष्णेय, पीसी छाबड़ा, मनीष अग्रवाल, शेखर वार्ष्णेय, अनूप अग्रवाल, विजय गुप्ता, कन्हैया लाल, मनोज छतैया वाले, अमित अग्रवाल, कमलकांत वार्ष्णेय, संजीव राठी, बादल दीक्षित, लकी वार्ष्णेय, कृष्णा वार्ष्णेय, सुग्रीव पंडित, विश्वनाथ आर्य, प्रभात ठाकुर, हर्षित ठाकुर, प्रवीन शर्मा, प्रेम शर्मा, हेमंत गुप्ता, अनूप शर्मा, शशांक वर्मा, विनय ठाकुर, मुकेश वार्ष्णेय, गुलशन वार्ष्णेय आदि युवा शामिल थे।