कानपुर नगर। कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग उ0प्र0 मन्त्री सूर्य प्रताप शाही ने चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत नवस्थापित विभिन्न छात्रावासों का लोकार्पण एवं अन्तर्राष्ट्रीय गल्र्स छात्रावास का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्हांेने कृषि विश्व विद्यालय में सर्वप्रथम राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत नवस्थापित / नवीनीकृत सरोजनी नायडू छात्रावास एवं वी0वी0आई0पी0 अथिति गृह का लोकापर्ण किया। इसके पश्चात उन्होंने नवीनीकृत शेखर स्नातकोत्तर हास्टल एवं वरुणा गल्र्स स्नातकोत्तर हास्टल एवं कन्वेसंन हास्टल का तथा नवीनीकृत कृषि शिक्षा संग्रहालय का लोकापर्ण किया। इसके साथ ही उन्हांेने नवीनीकृत सरस्वती हाल एवं छात्रावास का भी लोकापर्ण किया। उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर जल संचयन हेतु तालाब के जीर्णोद्धार के कार्य का निरीक्षण किया तथा विश्वविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया। उन्होंने शाक भाजी अनुभाग कल्याणपुर में ग्रीनवैली फैसीलेटर सेन्टर का भी निरीक्षण किया तथा पुनरुधारित भगत सिंह एवं अम्बेडकर छात्रावास का लोकापर्ण किया। लोकापर्ण कार्यक्रम के अवसर पर उन्होंने बताया कि नवीनीकृत शेखर स्नातकोत्तर हास्टल एवं वरुणा गल्र्स स्नातकोत्तर हास्टल एवं कन्वेसंन हास्टल के प्रारम्भ होने से चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को कृषि शिक्षा प्राप्त करने में बेहतर सुविधा प्राप्त होगी। इससे पूर्व उन्होंने चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित की तथा नवीनीकृत छात्रावासों में वृक्षापोरण भी किया। उन्होंने विश्वविद्यालय को कृषि कार्यो हेतु दो नवीन ट्रैक्टर भी हरी झंडी देकर रवाना किये। इस अवसर पर चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति, डा0 सुशील शोलोमन, डा0 पी0एस0 पाण्डेय, सहायक महा निदेशक कृषि, डा0 डी0आर0 सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डा0 पूनम सिंह अधिष्ठाता कृषि संकाय सहित डा0 विजय कुमार यादव प्रभारी अधिकारी निर्माण एवं विश्वविद्यालय के अन्य कृषि से संबंधित वैज्ञानिकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।