Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किसानों की आय को दोगुना किये जाने के लिए जागरूकता लाने की बात कही

किसानों की आय को दोगुना किये जाने के लिए जागरूकता लाने की बात कही

कानपुर नगर। निदेशक, कृषि साख्यंकी, विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय के सभागार में कानपुर मण्डल के कृषि संबंधित कार्यो की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने आर0के0वी0वाई0 योजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन किसान कल्याण केन्द्रों का शीघ्र गुणवत्तायुक्त निर्माण कार्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश जिला कृषि एवं कृषि प्रसार अधिकारियों को दिये। उन्हांेने सोलर पम्पों की स्थापना का कार्य शीघ्र पूर्ण कराये जाने के संबंध में कार्यवाही किये जाने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि किसानों को दिये जाने वाले बीजों के अनुदान की धनराशि डी0वी0टी0 के द्वारा दिलायी जाये। उन्होंने बैठक में खाद एवं बीज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित रखने तथा किसानों को कृषि यन्त्रों में अनुदान दिलाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने किसानों की आय को दोगुना किये जाने हेतु कृषकों को कृषि से संबंधित जनकल्याणकारी योजनाओं हेतु जागरुकता लाये जाने तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत किसानों को बीमा योजना के लाभान्वित कराये जाने के संबंध में निर्देशित किया। उन्होंने कृषि विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत जारी की गई धनराशि का संबंधित योजनाओं में समय से किसानों को लाभ दिलाये जाने के निर्देश दिये। बैठक में संयुक्त निदेशक कृषि, दीपक त्रिपाठी, उप निदेशक कृषि कानपुर मण्डल धीरेन्द्र कुमार तथा कानपुर मण्डल से संबंधित जिला कृषि अधिकारीगण उपस्थित रहे।