Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रेम व सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने के लिए बैठक

प्रेम व सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने के लिए बैठक

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। स्थानीय कोतवाली प्रांगण में गुरुवार अपराहन आगामी ईद-उल-जुहा, रक्षाबंधन व जन्माष्टमी पर्वों को शांति सौहार्द एवं भाईचारे के रूप में संपन्न कराने के लिए एस-10 एवं क्षेत्रीय गणमान्य लोगों के साथ पुलिस अधिकारियों ने बैठक कर विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की इसमें अधिकारियों ने सभी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने का निर्देश दिया। सीओ शैलेंद्र सिंह ने कहा कि बकरीद का पर्व आपसी भाईचारे एवं सौहार्द के वातावरण में मिलजुल कर मनाएं किसी की भावनाओं को ठेस ना पहुंचे। कोतवाल रण बहादुर सिंह ने कहा कि कुर्बानी परंपरागत ढंग से मनाए कोई भी खलल पैदा करने की कोशिश करता है तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें, पुलिस खलल पैदा करने वाले अराजक तत्वों से सख्ती से निपटे गी। बैठक में नगर के गणमान्य नागरिकों से त्योहारों को सौहार्दपूर्ण और आपसी भाईचारा के साथ मनाने का आवाहन किया गया। एडिशनल इंस्पेक्टर नवाब अहमद ने कहा कि सभी हिंदू मुस्लिम सौहार्द पूर्ण और आपसी भाईचारा से त्यौहार मनाएं। जिससे माहौल खुशनुमा हो भारतीय संस्कृति में गंगा जमुनी तहजीब को बहुत ही आदर और सम्मान का द्योतक माना जाता है। इस मौके पर मौजूद गणमान्य नागरिकों ने बिजली पानी सफाई आदि विभिन्न समस्याओं के निस्तारण की मांग की। जिसके समाधान के लिए अधिकारियों ने आश्वासन दिया है।