फिरोजाबाद। शहर काजी सैय्यद शाहनियाज अली के नेतृत्व में शाही बड़ा इमामबाड़ा मुहर्रम कमैटी व मुहर्रम इन्तजामियॉ कमैटी के पदाधिकारियो ने जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिह से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें मुहर्रम कार्यक्रमो का मुख्य केन्द्र प्राचीन शाही बड़ा इमामबाड़ा पर जिला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन द्वारा बेहतर इन्तजामात किये जाने की मांग की है। शाही बड़ा इमामबाड़ा मुहर्रम कमैटी के जनरल सेक्रेट्ररी व शहर काजी सैय्यद शाहनियाज अली ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि शाही बड़ा इमामबाड़ा प्राचीन स्थल है जहाँ सैकड़ो वर्षो से मुहर्रम कार्यक्रमो का परम्परागत तरीके से आयोजन होता चला आ रहा है। जनपद से हजारो अकीदतमन्द शाही बड़ा इमामबाड़ा परिसर मे जियारत के लिये आते है, शाही बड़ा इमामबाड़ा में चन्द्रदर्शानुसार 07, 08, 09 व 10 वी तारीख को प्रमुख व भव्य कार्यक्रमो का आयोजन होता है। शाही बड़ा इमामबाड़ा परिसर व आस-पास क्षेत्र मे सड़क निर्माण, पेचवर्क, प्रकाश व्यवस्था तथा साफ-सफाई, चूना छिड़काव के साथ ही बेहतर विधुत व्यवस्था, ट्रेफिक व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था के उचित प्रबंध कराने की मांग की है। साथ ही राही नगर, साठ फुटा रोड, कश्मीरी गेट, चिश्ती नगर, अब्बास नगर, रामगढ़ क्षेत्र में भी इन्तजामात करने के साथ ही मुहर्रम कार्यक्रम के दौरान शहरी क्षेत्र के नेशनल हाई-वे का ट्रेफिक रूट डायवर्ट कराने की भी माँग की है। वहीं पेयजल व्यवस्था को दुरूस्त कराने की बात कही। जिलाधिकारी ने सभी बिन्दुओ पर गौर करते हुए शहर काजी व कमैटी पदाधिकारियो के पूर्ण आश्वस्त किया है कि बेहतर इन्तजामात किये जाएगे। इस दौरान मुहर्रम इन्तजामिया कमैटी के पूर्व अध्यक्ष दिलशाद अली राजू, वाजिद अली नूरी, मु.उमर फारूक, खालिद जमाल सिद्दीकी, मु.इमरान, मु.राजू, फीरोज अहमद, अखलाक खा, जमशेद अली आदि मौजूद रहे।