शिकोहाबाद। गौरक्षा दल कमेटी के जिलाध्यक्ष महन्त योगी राकेशनाथ की अध्यक्षता में एक बैठक नेहा अतिथि गृह के पास बाबा नेमनाथ आश्रम में हुई। जहाॅ कार्यकर्ताओं के अलावा गोपालों ने भी भाग लिया। वही बैठक में गोवशांे के बारे में विचार विर्मश किया गया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष गौरक्षा दल के महन्त योगी राकेशनाथ ने कहा कि आये दिन सडक हादसों व ट्रैनों से टकराकर गोवंश काल के गाल में समा जाते है। वही भीड वाले स्थानों पर कुछ अवाक्षनीय लोगों द्वारा गौवंशों को छेड देते है तो वह भयभीत होकर हिंसक होकर इधर-उधर तेज गति से भागते है और जिसके कारण अनेक राहगीर टकराकर घायल हो जाते है ये दुघर्टनायें आये दिन होती है। इसी प्रकार पाॅलिथीन का प्रयोग भी नहीं रूक रहा जो लोग पाॅलिथिन में खाने-पीने की चीज, कूडा व अन्य खाद्य पदार्थ को भरकर यूॅ ही फेंक देते है जिसके कारण गौवंश उसको खा लेते है। जिसके कारण गम्भीर रूप से बीमार हो जाते है।
इस मौके पर शिवकुमार शर्मा, श्यामप्रतापसिंह, बीडी शर्मा, रामनरेश, देवेन्द्र सिंह, रविन्द्र सिंह, धर्मपाल सिंह, वीरेन्द्र सिंह, आनन्द, राजकुमार, अजयराज, कल्लू, पंकज, भूरीसिंह, श्रीराम, डा विनोद कुमार ने विचार व्यक्त किये।