Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लीगल सलाहकार सेल का हुआ गठन

लीगल सलाहकार सेल का हुआ गठन

⇒हाईकोर्ट और जनपद न्यायालय के अधिवक्ता हुए शामिल
⇒निर्धन, निराश्रित, बुजुर्ग ,महिलाओं, विकलांगों की हो सकेगी कानूनी मदद
⇒हाईकोर्ट में जनहित याचिका तथा निःशुल्क अधिवक्ता एवं विधिक सहायता उपलब्ध कराएगी सेल
फिरोजाबाद। लोक नागरिक कल्याण समिति की एक बैठक का आयोजन सीआर गुरुकुल में किया गया। बैठक में गरीब, निराश्रित, महिलाओं, विकलांगों, बुजुर्गों की कानून मदद के लिए लीगल सलाहकार सेल का गठन किया गया। लीगल सलाहकार सेल में उच्च न्यायालय लखनऊ के अधिवक्ता राजबहादुर यादव एडवोकेट, एवं उच्च न्यायालय इलाहाबाद के सुनील सिंह एडवोकेट, कमलेंद्र मौर्य एडवोकेट, रघुराज कुशवाहा एडवोकेट, साजिया परवीन एडवोकेट, जनपद न्यायालय के अधिवक्ता अरुण शर्मा एडवोकेट, सुरेंद्र सिंह कुशवाह एडवोकेट, ब्रह्मचारी यादव एडवोकेट, शिवशंकर गुप्ता एडवोकेट, धर्म सिंह यादव एडवोकेट, रमेश चंद्र गुप्ता एडवोकेट, रमेश चंद्र कुशवाहा एडवोकेट, संतोष कुशवाहा एडवोकेट, तूलिका अग्रवाल एडवोकेट, शिव शंकर दुबे एडवोकेट, लियाकत अली एडवोकेट, प्रदीप शर्मा, दुर्गेश जैन एडवोकेट, नरेश बाबू राठौर एडवोकेट, शैलेंद्र शर्मा एडवोकेट, आरती गुप्ता एडवोकेट, रानी राठौर एडवोकेट, शिल्पी गोयल, राहुल कुमार एडवोकेट को शामिल किया गया है। इस मौके पर अरुण शर्मा एडवोकेट व तूलिका अग्रवाल एडवोकेट ने कहा कि समाज में निर्धन पीड़ित वर्ग के लोगों न्याय नहीं मिल पा रहा। उसको सुलभ और समान न्याय हेतु लीगल सेल के माध्यम से निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र जैन सौली ने कहा कि समाज में न्याय से वंचित वर्ग के कानूनी मदद के साथ विधिक जागरूकता की जाएगी। इसके अतिरिक्त न्याय की रक्षा के लिए जनहित याचिका भी सेल द्वारा उच्च न्यायालय में दायर की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन अधिवक्ताओं द्वारा जनहित में लीगल सलाहकार सेल के माध्यम से सेवाएं दी जा रही हैं। वे सभी बहुत-बहुत बधाई के पात्र हैं।