Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ब्रज वसुन्धरा के संत पं. गयाप्रसाद जयन्ती महोत्सव की भारी धूम

ब्रज वसुन्धरा के संत पं. गयाप्रसाद जयन्ती महोत्सव की भारी धूम

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। ब्रज वसुंधरा के परम संत पंडित श्री गया प्रसाद जी महाराज की आज 127 वीं जन्म जयंती महोत्सव की शहर में भारी धूम है और जगह-जगह पर कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। उनकी जयंती के उपलक्ष्य में आज मेंडू गेट स्थित गोपाल धाम पर भव्य महोत्सव आयोजित हो रहा है। वहीं गिरिराज जी महाराज का पंचामृत से महाअभिषेक वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच किया गया। जबकि गौशाला रोड स्थित श्री कृष्ण गौशाला में भी बाबा गया प्रसाद जी की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है और गिरिराज जी का पंचामृत से अभिषेक किया गया। जबकि इससे पूर्व सुबह शहर में विशाल शोभायात्रा निकाली गई और भक्तों की भारी भीड़ शामिल रही तथा शाम को श्री गिरिराज जी महाराज के छप्पन भोग के दर्शन हो रहे हैं। पं. गयाप्रसाद की जयन्ती पर पालिकाध्यक्ष के नेतृत्व में घंटाघर स्थित चैक का नामकरण पं. गयाप्रसाद चैक से किया गया है जिसका लोकार्पण मंडल आयुक्त डा. अजयदीप सिंह, जिलाधिकारी डा. प्रवीन कुमार लक्षकार व पालिकाध्यक्ष द्वारा किया।
ब्रज वसुंधरा के परम संत श्री गया प्रसाद जी महाराज की 127 वीं जन्म जयंती के उपलक्ष में जयंती महोत्सव भारी धूमधाम से मनाया जा रहा है और इसी कड़ी में गोपाल धाम पर आज सुबह अनेकों भक्तों द्वारा प्रातः काल शहर के विभिन्न बाजारों में हरिनाम संकीर्तन करते हुए प्रभातफेरी निकाली गई। वहीं प्रभातफेरी श्रीकृष्ण गौशाला पर पहुंच कर संपन्न हुई जहां पर गौ माताओं का पूजन करने के उपरांत प्रभात फेरी गोपाल धाम पहुंची और प्रातः 10 बजे श्री गोवर्धन धाम से श्री गिरिराज महाराज जी गोपाल धाम पर पधारे और उन्हें विराजमान कर उनका विद्वान आचार्यों के मंत्रोच्चारण के बीच पंचामृत से महाभिषेक किया गया तथा पंचामृत प्रसाद के तौर पर सभी भक्तों को वितरित किया गया। जबकि आज शाम 5 बजे से श्री गिरिराज महाराज के अलौकिक छप्पन भोग एवं भव्य फूल बंगला के दर्शन हो रहे हैं तथा कार्यक्रम में संत महात्माओं के अलावा भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है और बधाई महोत्सव एवं हरिनाम संकीर्तन भी हो रहा है। गिर्राज महाराज की महाआरती भी की जाएगी।
श्री गोवर्धन सेवा समिति के तत्वावधान में उक्त आयोजन हो रहा है और उक्त उपलक्ष्य में पद गायन एवं कथा, संत महिमा, गौ पूजन, कार्तिक मास के बारे में भी बताया गया।
कार्यक्रम में पं. भोलाशंकर शर्मा, श्याम सुंदर गोयल, दाऊदयाल वार्ष्णेय, गुलशन सूरी, मोहनलाल माहेश्वरी, राकेश वर्मा, मदन मोहन अग्रवाल, विजय गोयल, हरीश अग्रवाल, श्रवण कुमार अग्रवाल, अजय अग्रवाल, कमल अग्रवाल, राजू शर्मा, सीताराम अग्रवाल, बंटी अग्रवाल, आशीष जैन, विकास, मदन गोपाल वार्ष्णेय, उमेश शर्मा, श्रीकृष्ण अग्रवाल एड., संजीव वार्ष्णेय आदि लोग मौजूद थे।
वही गौशाला रोड स्थित श्री कृष्ण गौशाला प्रांगण में भी पं. श्री गयाप्रसाद जी महाराज का 127 वां अर्भिभाव जन्म जयंती महोत्सव भारी धूमधाम से मनाया जा रहा है और श्री कृष्ण गौशाला में 31 अक्टूबर से आयोजन चल रहा है जिसमें श्री रामचरित मानस सुंदरकांड का पाठ संगीतमय तरीके से संपन्न हुआ वहीं 1 नवंबर को हरिनाम संकीर्तनमयी शोभायात्रा पूरे शहर में निकाली गई। जबकि आज सुबह श्री गिरिराज जी महाराज का दुग्धाभिषेक एवं पंचामृत से अभिषेक व पूजन आरती अर्चन तथा हवन यज्ञ किया गया। इसके साथ ही श्री सत्यनारायण भगवान की कथा भी आयोजित की गई। कार्यक्रम में पंडित ऋषि कुमार दीक्षित द्वारा अपना सानिध्य प्रदान किया गया।
उक्त आयोजन श्री संत सेवा समिति एवं श्री कृष्ण गौशाला सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित हो रहा है तथा कार्यक्रम में रामजीलाल शर्मा, श्याम शर्मा राशन वाले, अमित मिश्र, दिनेश सेकसरिया, राकेश सेकसरिया, राकेश बंसल, मोहनलाल अग्रवाल, श्याम गंगावासी, राजेन्द्रनाथ चतुर्वेदी, गोपाल कृष्ण शर्मा, महेन्द्र कुमार, सुनील कुमार गांगेय, बागीश दीक्षित, कृष्णबल्लभ मिश्र, गौरव अग्रवाल बौबी, एमपी गौतम व मनोज द्विवेदी आदि मौजूद थे।