Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » क्रांतिधरा मेरठ में क्रांतिधरा कानपुर का फहराया परचम

क्रांतिधरा मेरठ में क्रांतिधरा कानपुर का फहराया परचम

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। “क्रांतिधरा साहित्यिक अकादमी-भारत” के तत्वाधान में आई.आई.एम.टी. विश्वविद्यालय, गंगानगर, मेरठ के विशाल प्रांगण व भव्य प्रेक्षागार में आयोजित 18 से 20 नवंबर को त्रिदिवसीय साहित्यिक महोत्सव “क्रांतिधरा अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक महाकुंभ-मेरठ 2019″ में कानपुर उ०प्र० से नगर की वरिष्ठ सुप्रसिद्ध साहित्यकार, कवयित्री डॉ० कुसुम सिंह ‘अविचल’ का जोरदार स्वागत हुआ। उन्हें ‘क्रान्तिधरा अन्तर्राष्ट्रीय साहित्य साधक सम्मान” से सम्मानित किया गया। ब्राज़ील, अर्जेंटाइना, इंग्लैंड, अमेरिका, नेपाल, भूटान सहित पूरे भारतवर्ष से पधारे सुधिजन विद्वत साहित्यसाधकों, साहित्य मनीषियों संग कानपुर नगर का दमदार प्रतिनिधित्व कर डॉ० कुसुम सिंह ‘अविचल’ ने कानपुर नगर को गौरवान्वित किया। कानपुर हिन्दी साहित्यजगत गर्वान्वित है, अभिभूत है।
अंतरराष्ट्रीय ख्यातिलब्ध सुप्रसिद्ध लोकप्रिय हास्य व्यंग्यकार पॉपुलर मेरठी सहित अन्य वरिष्ठ सम्माननीय महान विभूतियों के कर कमलों से प्राप्त सम्मान महत्वपूर्ण है, अतुल्य है।