Friday, April 11, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » धूमधाम से मनाया क्रिसमस डे

धूमधाम से मनाया क्रिसमस डे

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। आधी रात के बाद जगह जगह चर्चों में प्रभू यीशू के जन्म की खुशी धूमधाम से मनाई। विजयगढ़ रोड स्थित चर्च में रात 12 बजे तक लोग बेसबरी से प्रभू यीशू का जन्म होने का इंतजार करते रहे। मध्य रात्रि को चर्चों में जश्म धूमधाम से मनाया गया। संतरंगी रोशनी में ईसाई समाज के घर जगमगाते रहे। चर्चों में जश्न का माहौल रहा। जगह जगह प्रार्थनाएं सभाएं की गई। बाइबिल उपदेश सुनाएं गए। चर्चों में जगह जगह प्रभू यीशू के जन्म की खुर्शी में विभिन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराए गए।
बुधवार को प्रभू यीशू के जन्म के मौके पर पूरी मानव जाति की खुशहाली और दुनिया में प्रेम और भाईचारा कायम रखने की कामना की गई। ईसाई समाज के लोगों ने एक दूसरे को मैरी क्रिसमस कह कर मुबारकबाद दी। पूरा वार्तावरण प्रभू यीशू के जन्म की खुर्शी में डूबा रहा। दुनिया में मोहबत का पेगाम देने वाले प्रभू यीशू के जन्मदिन को यादगार के रूप में मनाया। चर्चों में प्रभू यीशू के महत्व एवं जन्म के बारे में विस्तार से बताया।