Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भारत विकास परिषद के तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

भारत विकास परिषद के तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। भारत विकास परिषद गोविंद शाखा, कानपुर के तत्वाधान में आज प्राथमिक विद्यालय मनेथू प्रथम सरवनखेड़ा कानपुर देहात में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का  उद्घाटन पूर्व राष्ट्रीय मंत्री संगठन एवं संस्थापक अध्यक्ष महेश चंद्र व प्राथमिक विद्यालय मनेथू प्रथम के प्रधानाध्यापक प्रेम कमल उत्तम व डॉ संदीप कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। डॉ संदीप कुमार ने बताया कि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को तुरंत खून की आवश्यकता होती है जिसकी पूर्ति इस रक्तदान द्वारा एकत्रित किए गए रक्त से पूरी की जाती है। डॉक्टर मनीष यादव ने बताया कि वर्तमान में रक्त की अत्यधिक आवश्यकता है क्योंकि डेंगू जैसी बीमारियों में प्लेटलेट्स की अत्यधिक आवश्यकता पड़ती है। नेहा ने शिविर पर प्रकाश डालते हुए बताया कि रक्तदान ही महादान है। हमारे शरीर की एक-एक बूंद से हजारों लोगों की जान बचाई जा सकती है। इस रक्त से अनेक गंभीर रोगियों का भला होगा। मुलख राज खन्ना ने बताया कि पूरे देश में भारत विकास परिषद की लगभग 1430 शाखाएं विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य शिविर हर वर्ष लगाती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ एके कोछड़ व संचालन योगेश कुमार सचान ने किया। मनेथू गांव में भारत विकास परिषद की एक शाखा भी खोली जा रही है। इसके लिए पूर्व राष्ट्रीय मंत्री संगठन एवं संस्थापक अध्यक्ष महेश चंद्र ने परिषद द्वारा किए जा रहे सेवा और संस्कार के कार्यों पर प्रकाश डाला। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज रक्त बैंक से डॉक्टर संदीप कुमार, डॉक्टर मनीष यादव, उमेश चंद लैब टेक्नीशियन, विनोद कुमार, नेहा काउंसलर सहित 10 सदस्यों की टीम ने 20 यूनिट रक्त एकत्र कर रक्त बैंक हेतु सुरक्षित किया। इस मौके पर प्रेम कमल उत्तम, राजेश बाबू कटियार, सुनील पाल, मनोज कटियार, नीलम कुशवाहा, हरीश बजाज, सोनिका कपूर, निर्मल अरोड़ा, कैलाश अरोड़ा, इंद्रजीत सिंह, साक्षी वर्मा, रामेंद्र सिंह, रविंद्र द्विवेदी, अजीत कुमार, प्रतिभा सिंह चौहान, सतीश कुमार चतुर्वेदी मौजूद रहे।