Wednesday, May 21, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पत्रकारों ने शोक सभा आयोजित कर अर्पित की श्रद्धांजलि

पत्रकारों ने शोक सभा आयोजित कर अर्पित की श्रद्धांजलि

चकिया, चंदौली: संवाददाता। जौनपुर में पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की विगत दिनों अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद पत्रकारों और पत्रकार संगठनों में रोष व्याप्त है। इसी क्रम में चकिया के गांधी पार्क में मृत पत्रकार की आत्म शांति के लिए स्थानीय पत्रकारों द्वारा कैंडल जलाकर व मौन रखकर प्रार्थना किया गया। इस मौके पर पत्रकारों ने कहा कि मृतक पत्रकार के परिजनों को सरकारी सहायता और उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी सरकार उपलब्ध कराये और ऐसा कृत करने वाले अपराधियों को सरकार सख्त सजा दें।
इस मौके पर शीतला प्रसाद राय, के सी श्रीवास्तव ,दीपनारायण यादव, प्रदीप उपाध्याय, धर्मेंद्र जायसवाल, मोहन पांडे, त्रिनाथ पांडे, तरुण कांत, अवधेश द्विवेदी, कार्तिक पांडे, किशन श्रीवास्तव, ज्ञान प्रकाश सिंह, धर्मवीर सिंह, सरदार गौतम सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।