Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ऑनलाइन पढ़ाई की निगरानी हेतु प्रत्येक जनपद में नियुक्त किये जाएंगे नोडल अफसर

ऑनलाइन पढ़ाई की निगरानी हेतु प्रत्येक जनपद में नियुक्त किये जाएंगे नोडल अफसर

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोरोना महामारी के की वजह से देश मे लॉकडाउन घोषित होने से शिक्षा व्यवस्था में काफी बाधाएं देखने को मिल रही हैं। स्कूल और कॉलेज बंद होने से विद्यार्थियों की शिक्षा में बेहद गिरावट आई है। शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए यूपी बाल संरक्षण अधिकारी ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को एक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि सभी स्कूल और कॉलेजों में ऑनलाइन शिक्षा की व्यवस्था की जाये। यूपी बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने जारी एडवाइजरी में कहा है कि सभी डीएम ऑनलाइन एजुकेशन की निगरानी के लिए नोडल अफसर की नियुक्ति करें जिससे कि बच्चों की शिक्षा पर लॉकडाउन का असर न पड़े। जनपदों के सभी स्कूलों ने नोडल अधिकारी की देखरेख में प्रतिदिन ऑनलाइन कक्षाएं चलाई जायेगी। साथ ही ऑनलाइन क्लासेज के बारे में अभिभावकों को भी सूचित करने के लिए कहा गया है यह भी निर्देश दिए गए हैं कि बच्चों के नाम पर आईडी व पासवर्ड न बनाकर शिक्षक या अभिभावक के नियंत्रण में यह कार्य किया जाये। यूपी बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने स्पष्ट किया है कि जैसे स्कूल परिसर में बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्कूल की होती है उसी तरह ऑनलाइन कक्षाओं में भी बच्चों की डिजिटल रूप से सुरक्षा की जिम्मेदारी स्कूल की ही होगी। पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को मोबाइल एप्लिकेशन के दुष्प्रभावों पर भी शिक्षकों को चर्चा करनी होगी।