
बाइबल में भी इनका जिक्र है और पहले भी इनका झुंड नुकसान पहुंचाता था परन्तु पिछले 20 वर्षों में इनका अटैक सबसे ख़तरनाक साबित हुआ है, इसका मुख्य कारण जलवायु परिवर्तन, बेमौसम बारिश और नमी को माना जा रहा है। इनकी आबादी को बढ़ावा देता है और हाल ही में बंगाल में आया तूफान भी एक कारण है।टिड्डीयों की कुल 4 प्रजाति है जिसमें रेगिस्तानी टिड्डे काफ़ी ख़तरनाक होते हैं। समस्या काफ़ी गंभीर है और उपाय करना पहली प्राथमिकता होगी जानकारों के अनुसार अगर पेस्टीसाइड की बात करे तो यह इन्हें खत्म तो कर देगा पर इससे इनवायरमेंट को खतरा है। किसानो ने अपने स्तर पर शोर मचा कर इन्हें भगाने की कोशिश की पर यह भी इतना कारगर साबित नहीं हुआ। पाकिस्तान ने इन टिड्डी दल से निपटने के लिए किसानो से इन टिडडो को पकड़कर सरकार को देने को कहा है और उसके बदले में सरकार किसानों को पैसे भी देगी। फिर ये टिड्डे मुर्गों को भोजन में देंगे क्योंकि इन टिडडो में प्रोटिन की मात्रा बहुत होती है, हमारी सरकार को भी ऐसे उपाय करने चाहिए। -गायत्री जायसवाल