Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मास्क बांट कर कोरोना के प्रति किया जागरूक

मास्क बांट कर कोरोना के प्रति किया जागरूक

बाराबंकी़ः सी.बी. शुक्ला। कोरोना (कोविड-19) का संक्रमण दिनोंदिन फैल रहा है। सरकार इस ओर अपने स्तर से कदम उठा रही है तो जगह जगह पर लोग अपने अपने स्तर से कदम उठा रहे हैं और कोरोना से बचाव हेतु सेनेटाइजर, मास्क आदि का उपयोग कर रहे हैं। वहीं मास्क आदि का निःशुल्क वितरण भी लोग कर रहे हैं। इसी क्रम में हैदरगढ़ क्षेत्र के पैकौली ग्राम सभा के पुरवा क्षेत्र में मास्क वितरण का कार्यक्रम बिगत दिनों आयोजित किया गया। सैकड़ों लोगों को मास्क निःशुल्क दिये गये और कोरोना से बचाव हेतु जागरूक किया गया। उक्त अवसर पर गांव के जागरूक एवं समाज के प्रति जिम्मेदार अनिल शुक्ला, विरेंद्र कुमार वर्मा, राहुल शुक्ला, जगन्नाथ वर्मा, हरि नाम वर्मा, अश्वनी शुक्ला, ललित शुक्ला, पुष्पेंद्र शुक्ला, अर्जुन वर्मा, भीम वर्मा, पिंटू शुक्ला, लल्लू पांडे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।