Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पर्यावरण दिवस पर स्वयंसेवकों ने किया पौधारोपण

पर्यावरण दिवस पर स्वयंसेवकों ने किया पौधारोपण

कानपुरः स्वप्निल तिवारी। पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कानपुर दक्षिण की हरदेव शाखा में स्वयंसेवकों ने एक अभियान के तहत घर घर जाकर 101 घरों में तुलसी का पौधा लगाया और घर की ग्रहणी से संकल्प लिया की वे इस पौधे को हमेंशा सुरक्षित रखने का प्रयास करेंगी डॉ दुर्गेश चौहान ने बताया की विज्ञान आज इतनी अधिक उन्नत अवस्था में है कि उसने अनेकों असंभव कार्य को संभव कर दिखाया है वर्तमान समय में किसी का कान खराब हो जाये,आंख खराब हो जाए,शरीर के अधिकतम भाग यहां तक ह्रदय को भी प्रत्यारोपित किया जआ सकता है लेकिन विज्ञान के द्वारा अभी सांसे कोई भी नही बढ़ा सकता और अगर कोई स्वच्छ जनजीवन दे सकता है तो वह हमारे वृक्ष है इस मौके पर डॉ दुर्गेश चौहान, शिव कुमार सिंह, विजय सिंह, मनीष ,प्रखर, धीरेंद्र ब्रह्मपाल, सुनील, कन्हैया एवं छोटू आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।