Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संक्रामक रोगों से बचने के लिए साफ सफाई आवश्यक-मण्डलायुक्त

संक्रामक रोगों से बचने के लिए साफ सफाई आवश्यक-मण्डलायुक्त

एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे कमिश्नर ने परखी विकास की रफ्तार
चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। चन्दौली चकिया शनिवार को मंडला आयुक्त वाराणसी मंडल वाराणसी दीपक अग्रवाल ने चकिया विकासखंड के भीषमपुर गांव तथा संयुक्त चिकित्सालय चकिया व नगर के कुछ वार्डों में जाकर साफ सफाई सहित अन्य तरीकों की व्यवस्थाओं को परखा। आपको बता दें कि सर्वप्रथम भीषमपुर गांव सभा में पहुंचे मंडलायुक्त ने गांव के विकास कार्यों को देखा तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं आंगनवाड़ी सेंटर में जाकर वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान निर्देश दिया कि गांव में अधिक से अधिक पौधों को लगाया जाए जिससे पर्यावरणीय संकट पास ना आए। उसके बाद उन्होंने जिला संयुक्त चिकित्सालय आकर कोविड-19 की जांच के विषय में जानकारी ली तथा चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में जाकर चिकित्सालय में मौजूद दवाओं तथा मरीजों के बारे में जानकारी ली। उसके उपरांत उन्होंने नगर के कुछ वार्डों में घूमकर साफ-सफाई तथा आम जनता की शिकायतों को सुना। उन्होंने बरसात में मलेरिया व संचारी रोगों की रोकथाम हेतु साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही। इसी क्रम में उन्होंने रोडवेज बस अड्डे का भी निरीक्षण किया जहां स्थिती खराब देख इस बावत शासन को पत्र लिखने की बात कही। इस दौरान उनके साथ जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, सीडीओ, सीएमओ, उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी सहित प्रशासन तथा पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।