Saturday, November 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोरोना से घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं  : मुख्य सचिव

कोरोना से घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं  : मुख्य सचिव

मीरजापुर, सच्चिदानंद सिंह। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने विंध्याचल मंडल की कोविड.19 के संबंध में रिव्यू बैठक अष्टभुजा डाक बंगले में ली। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हमने जो टेस्ट के संख्या बढ़ाई जिसके कारण कोविड.19 के नए मामलों का पता चलना शुरू हुआ जो कि अच्छी बात है। उन्होंने लोगों से कहां की कोविड.19 से अब घबराने की जरूरत नहीं है, बस सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें और जांच अवश्य कराएं। ताकि समय पर आप का इलाज हो सके। बेड की संख्या पर उन्होंने कहा कि पर्याप्त बेड हमारे पास उपलब्ध है अभी मात्र 15: का ही उपयोग किया जा रहा है आगे इनकी संख्या और बढ़ाई जाएगी। उन्होंने जनपद में कहा कि अभी 300 टेस्ट किए जा रहे हैं जिनकी संख्या बढ़ाकर शीघ्र ही 1000 प्रतिदिन और इसके आगे 1500, 2000 हजार प्रतिदिन की जाएगी। उन्होंने जन सामान्य से इसमें सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि वह बिल्कुल भी भयभीत ना हो और अपनी जांच अवश्य कराएं।