Thursday, May 1, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सार्थक और प्रेरणादायी रहा अमेठी और रायबरेली का दौरा : राहुल गांधी

सार्थक और प्रेरणादायी रहा अमेठी और रायबरेली का दौरा : राहुल गांधी

रायबरेली/अमेठी। नेता विपक्ष और सांसद राहुल गांधी ने अपने दो दिवसीय दौरे में रायबरेली और अमेठी के लोगों से मुलाकात कर विकास कार्यों की समीक्षा की और कई नई परियोजनाओं का शुभारंभ किया। राहुल गांधी लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे, जहां कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान प्रमोद तिवारी, आराधना मिश्रा ‘मोना’, अमेठी सांसद के एल शर्मा, सांसद तनुज पूनिया और पूर्व विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। उन्होंने रायबरेली के कुंदनगंज में विसाखा इंडस्ट्रीज लिमिटेड में 2 मेगावाट सोलर रूफ प्लांट और इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने जरूरतमंदों को सोलर कार्ट भी वितरित किए और कर्मचारियों से मिलकर कामकाज की समीक्षा की। इसके बाद राहुल गांधी ने सिविल लाइन चौराहे पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया और स्थानीय नागरिकों से संवाद किया। रायबरेली में ‘दिशा बैठक’ के माध्यम से उन्होंने जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों से जिले की समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा की।
दौरे के अंतर्गत वे आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, लालगंज पहुंचे, जहां उन्होंने निर्माण प्रक्रिया का निरीक्षण किया और कोच की गुणवत्ता पर संतोष जताया। इसके अलावा उन्होंने सरेनी विधानसभा के बूथ अध्यक्षों से संवाद किया और पहलगाम आतंकी हमले में शहीद जवानों को मौन श्रद्धांजलि दी। राहुल गांधी ने कहा कि रायबरेली का यह दौरा उनके लिए भावनात्मक और प्रेरणादायी रहा। उन्होंने वादा किया कि जनता के विश्वास से विकास का यह सफर लगातार जारी रहेगा।
अपने दौरे के दूसरे दिन राहुल गांधी अमेठी पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने सांसद के एल शर्मा के साथ कोरवा स्थित ऑर्डनेंस फैक्ट्री का निरीक्षण किया। यह वही फैक्ट्री है जिसकी नींव राहुल गांधी ने 2 दिसंबर 2007 को रखी थी। यहां आधुनिक हथियारों और तकनीकी उपकरणों का निर्माण होता है, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिल रहा है।
इसके बाद राहुल गांधी ने मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल में ओपन हार्ट सर्जरी ऑपरेशन थियेटर का उद्घाटन किया और नई एम्बुलेंस को रवाना किया। फिर उन्होंने इंदिरा गांधी नर्सिंग कॉलेज में छात्राओं से बातचीत की और क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं और चिकित्सा शिक्षा के विस्तार को सराहा। यह दौरा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए उत्साहवर्धक और जनसंपर्क व विकास को मजबूती देने वाला साबित हुआ।